1 सितंबर को पटना के बापू सभागार में जन सुराज के बैनर तले मुस्लिम लीडरशीप कांफ्रेंस

बिहार की राजनीति में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने और मुस्लिम लीडरशिप को स्थापित करने के उद्देश्य से जन सुराज पार्टी 1 सितंबर 2024 को पटना के बापू सभागार में मुस्लिम लीडरशीप कांफ्रेंस आयोजित कर रही है। पूर्णिया जिले के बायसी विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी नेता शाहनवाज आलम ने इस कांफ्रेंस को ऐतिहासिक बनाने के लिए बायसी के लोगों से अपील की है। उन्होंने बिहार में बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, और सीमांचल के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बीजेपी के डर का उपयोग करके राजनीतिक दलों द्वारा मुसलमानों का शोषण करने की बात कही। शाहनवाज आलम ने राजनीतिक दलों की इस ठगी के खिलाफ सीमांचल वासियों को जन सुराज पार्टी के साथ जुड़ने और सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

1 सितंबर को पटना के बापू सभागार में जन सुराज के बैनर तले मुस्लिम लीडरशीप कांफ्रेंस

सीमांचल  (पिंटू/विकास)

- शाहनवाज आलम ने बायसी वासियों से कांफ्रेंस को ऐतिहासिक बनाने की अपील की

देश की परंपरागत समाजवादी समागम के रास्ते बिहार की राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी को यकीनीं बनाने और मुस्लिम लीडरशीप तय कराने की दिशा में जन सुराज पार्टी आगामी 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में मुस्लिम लीडरशीप कांफ्रेंस आयोजित करने जा रही है।

इस बात की जानकारी देते हुए पूर्णिया जिले के बायसी विधान सभा क्षेत्र के ख्याति प्राप्त समाजसेवी सह समाजवादी नेता शाहनवाज आलम ने बताया कि बिहार की आवाम की अहम सियासी मसाइल और जन सुराज में मुसलमानों की भागीदारी के सवाल पर सूबे के तमाम फिक्रमंद हजरात  , दानिश्वर ,उल्लेमाए किराम और सियासी व समाजी रहनुमाओं की मौजूदगी में जनाब प्रशांत किशोर साहब 1 सितंबर 2024 को पटना के बापू सभागार में गुफ्तगू और मशवरे करेंगे।

उन्होंने बिरादरान ए बिहार से उक्त लीडरशीप कांफ्रेंस में भारी तादाद में शिरकत करने की अपील करते हुए संपूर्ण बायसी विधान सभा क्षेत्र में कई बैठकों और सभाओं का आयोजन सफलता पूर्वक किया और इस अभियान को चालू रखा।

इससे पहले बीते 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में जन सुराज के तत्वावधान में आयोजित समाजवादी समागम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव और मुख्य अतिथि प्रशांत किशोर ने एक ही लय में बिहार वासियों को संदेश दिया कि राजनीतिक दलों और उसके नेताओं ने जिस समाजवादी राह से विमुख होकर जनता के साथ लंबी अवधि तक ठगी करते हुए बिहार को भ्रष्टाचारियों की आगोश में धकेल दिया उन सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को धूल चटाते हुए बिहार में सही लोगों की सशक्त जमात बनाने और समाजवाद की नीति व परंपरा को फिर से जीवित करने के लिए जन सुराज ने लक्ष्य बनाकर संकल्प लिया है।

पूर्णिया जिले के बायसी विधान सभा क्षेत्र के उभरते हुए नेता शाहनवाज आलम ने पूर्णिया और किशनगंज संसदीय क्षेत्र में व्याप्त गरीबी , बेरोजगारी , भुखमरी , और मजदूरी की जुगाड़ में होने वाली पलायन का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के शासकों और शासक दल की पार्टियों ने बिहार के इस मुस्लिम बहुल सीमांचल के इलाके में और खासकर पूर्णिया और किशनगंज जिलों के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बरबस बीजेपी का डर और भय दिखाकर अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया है और चुनावें जीतने के बाद हम मुसलमानों को अपनी ही हाल पर छोड़ते रहने का काम सीना तान कर किया है।

बायसी क्षेत्र के नेता शाहनवाज आलम ने कहा कि राजनीतिक दलों की ऐसी ठगी को हम सीमांचल वासी अब कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिसकी जितनी जितनी भागीदारी उसकी उतनी उतनी हिस्सेदारी की समाजवादी नीति के तहत जन सुराज पार्टी को अगली बार जी जान लगा कर आजमाएंगे और हमारी आंखों में धूल झोंकने वाली समस्त घिसी पिटी राजनीतिक दलों को धूल चटाकर सबक सिखाएंगे।