फुलवारी में अपराधियों ने दो युवकों को गोलियों से भुन डाला

फुलवारी में अपराधियों ने दो युवकों को गोलियों से भुन डाला

फुलवारी में अपराधियों ने दो युवकों को गोलियों से भुन डाला

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

फुलवारीशरीफ थाना एस के मैरेज पार्क के निकट एक होटल चलाने वाले युवक पर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में विष्णु और चंदन को गोली लगी विष्णु मामूली रूप से घायल हुआ जबकि चंदन को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए तीन गोलियां दाग दीं। गोली मारकर भाग रहे अपराधियों का लोगों ने पिछा किया लेकिन एक पल्सर बाईक पर दो अपराधि सवार थे जो कि भागने में सफल रहे।

      इसके बाद घायल अवस्था में लोगों ने चंदन को उठाकर इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में ले गए जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल भेज दिया गया रास्ते में ही   चंदन की मौत हो गई। घटना की खबर पाकर फुलवारीशरीफ थाना मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से चार 9एमएम के खोखे बरामद किए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है घटना के कारणों का पता नहीं चलता है।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की दोपहर चंदन कुमार अपने साथी विष्णु कुमार के साथ एसके मैरिज पार्क के नजदीक लिट्टी दुकान में नाश्ता कर रहा था। इसी दौरान ं बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और दोनों पर फायरिंग कर दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार फरार हो गए। शराब पीनेवालों से हुई थी बहस,

मिली थी जान से मारने की धमकी

चंदन के मौत की सूचना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई है। वह और वारदात में घायल विष्णु करौड़ी चक गांव के रहने वाले हैं। विष्णु के पिता करीमन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करौड़ी चक में बजरंगबली कॉलोनी के कुछ युवक शराब पी रहे थे। चंदन और विष्णु ने उन्हें मना किया गया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि युवकों ने चंदन और विष्णु को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। चंदन के परिजनों ने इसकी जानकारी फुलवारीशरीफ थाना में दी थी। मामले में करौड़ी चक के स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के मनचले और अपराधी प्रवृत्ति के युवक खुलेआम हथियार लेकर घूमा करते हैं। इस बात की जानकारी स्थानीय थाना को भी दी गई है। लेकिन कोई कार्रवाई न होने से वो बेखौफ हो गए हैं।