पूर्णिया में प्रधानमंत्री कार्यक्रम विवाद: महिला चेयरमैन और मेयर के साथ भेदभाव का आरोप

पूर्णिया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान महिला जनप्रतिनिधियों के साथ किए गए व्यवहार पर विवाद गहराता जा रहा है। जिला परिषद की चेयरमैन वाहिदा सरवर को आमंत्रण न देना और नगर निगम की मेयर विभा कुमारी को पास मिलने के बावजूद एयरपोर्ट में प्रवेश से रोकना विपक्षी नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महिला अपमान करार दिया। समाजसेविका कनीज फातमा, महिला वार्ड आयुक्तों और राजद नेताओं ने इसे सुनियोजित राजनीतिक दुर्भावना का परिणाम बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि मेयर लाखों नागरिकों का प्रतिनिधित्व करती हैं, फिर भी उनके साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ। राजद महासचिव शाहनवाज आलम ने इसे राजनीति की गिरती हुई मर्यादा और दलीय भावना का दुष्परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, लेकिन पूर्णिया सभा में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। इस घटना को सीमांचल की महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों की अनदेखी और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है।

पूर्णिया में प्रधानमंत्री कार्यक्रम विवाद: महिला चेयरमैन और मेयर के साथ भेदभाव का आरोप
  • प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में महिला जिप चेयरमैन वाहिदा सरवर का न्यौता गायब किया जाना और मेयर विभा कुमारी को प्रवेश पास के बाबजूद एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं करने देना बन रहा महिला अपमान का मामला
  • समाजसेविका राजद नेत्री कनीज फातमा ने घटना की निंदा की
  • वार्ड आयुक्तों ने इसे महिला अपमान के साथ साथ राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित घटना बताया
  • जबकि प्रदेश राजद महासचिव शाहनवाज आलम ने इस घटना को वर्तमान राजनीति का विकृत स्वरूप बताया

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

पूर्णिया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम संपन्न होने के बाद के दूसरे दिन से कार्यक्रम की अव्यवस्था पर विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा निशाना साधते हुए भाजपा के स्थानीय विधायक के इशारे पर पूर्णिया की शीर्ष महिला हस्तियों का अपमान किए जाने का विरोध किया जा रहा है और

प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक में प्रोटोकॉल के विरूद्ध सुनियोजित तरीके से पूर्णिया की उच्च पदस्थ दो दो महिलाओं के साथ किए गए भेदभाव को भाजपाइयों के द्वारा महिला का अपमान बताया जा रहा है।

इस संबंध में प्रेस मीडिया के समक्ष सवाल उछाले जाने लगे हैं, पूर्णिया जिला परिषद की महिला चेयरमैन वाहिदा सरवर को प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन और उदघाटन शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।

जबकि दूसरा सवाल पूर्णिया नगर निगम की मेयर विभा कुमारी की ओर से किया जा रहा है कि क्या कारण था कि पूर्णिया की पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी के लिए पहले प्रवेश पास निर्गत किया गया और जब विभा कुमारी प्रधानमंत्री के द्वारा एयरपोर्ट का उदघाटन करने के दौरान एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया।

पूर्णिया की लोकप्रिय समाजसेविका सह बिहार प्रदेश महिला राजद की प्रदेश सचिव कनीज फातमा उर्फ चांदनी ने सवाल उठाया है कि पूर्णिया में शीर्ष संवैधानिक पदों पर आसीन दोनों महिलाओं में से एक को आमंत्रित नहीं किया जाना और एक को पास प्रदान करने के बाद कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं करने देना महिलाओं के अपमान की श्रेणी में नहीं आता है।

कनीज फातमा ने कहा कि जिला परिषद की चेयरमैन हों अथवा नगर निगम की मेयर हों , दोनों ही पद संवैधानिक माने जाते हैं और सरकारी कार्यक्रमों के अंतर्गत जिले में पधारने वाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित शीर्ष मंत्रियों के आगमन के दौरान जिले की ओर से उपरोक्त दोनों हस्तियों को ही पहला स्वागत करने का अधिकार था लेकिन , एक को आमंत्रित ही नहीं किया गया तो दूसरी को प्रवेश पत्र के बाबजूद कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने नहीं दिया गया , जिससे साबित हो गया कि भाजपाइयों के द्वारा जानबूझकर सुनियोजित तरीके से सीमांचल की वरिष्ठ महिलाओं के अधिकारों का हनन किया गया और महिलाओं को अपमानित किया गया।

मंगलवार 16 सितंबर को पूर्णिया नगर निगम के सभाकक्ष में पूर्णिया की मेयर सहित विभिन्न वार्डों की महिला वार्ड आयुक्तों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उक्त घटना की निंदा की है और उसे भाजपा के एक विधायक के इशारे पर सुनियोजित तरीके से किया गया महिला अपमान बताया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला वार्ड आयुक्तों ने कहा कि पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी साढ़े चार लाख शहरवासियों की सेवा करती हैं और नगर निगम क्षेत्र के सवा दो लाख मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करती हैं , इसके बाबजूद उनके साथ दलगत दुर्भावना के अंतर्गत अपमानजनक व्यवहार किए गए और उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवेश पास निर्गत करके उन्हें कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया।

वार्ड पार्षदों ने इस मामले को पूर्णिया के संपूर्ण 46 वार्डों की जनता और उसके प्रतिनिधि महिला मेयर का अपमान बताया है।

इस संदर्भ में कसबा विधानसभा क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी सह बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव शाहनवाज आलम ने वर्तमान समय में राजनीति के क्षेत्र की गिरती हुई शर्मनाक स्थिति और राजनीति के क्षेत्र में हॉबी हो रही दलगत भावना के अंतर्गत की दुर्भावनापूर्ण राजनीति को लेकर भारी चिंता जताया है और कहा है कि प्रधानमंत्री किसी खास दल या किसी खास तबके के प्रधानमंत्री नहीं होते हैं वल्कि समूचे देश और देश भर की सभी दलों और देश की समस्त जनता के प्रधानमंत्री होते हैं।

राजद के प्रदेश महासचिव शाहनवाज आलम ने आश्चर्य व्यक्त किया कि पूर्णिया में प्रधानमंत्री ने भरी मंच से अपनी राजनीतिक पार्टी का खुलेआम गुणगान किया और विपक्षी दलों के नेताओं को बुरा भला कहा।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि देश की राजनीतिक विचारधारा अब बदल गई है , दलीय भावना सिर चढ़ गई है और निष्पक्षता धूल धूसरित हो चुकी है।

राजद के प्रदेश नेता शाहनवाज आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्णिया पधारे तो हम सभी ने दलगत भावना से ऊपर उठकर सबका प्रधानमंत्री मानकर उनकी विकास गाथाओं को सुना। लेकिन , चिंता की बात यह रही कि स्वयं प्रधानमंत्री ने ही पूर्णिया में आयोजित अपनी सभा में दलगत भावनाओं के साथ भाषण दिया और विपक्ष के नेताओं को बुरा भला कहा।

उन्होंने पूर्णिया में प्रधानमंत्री के आगमन और कार्यक्रम के दौरान महिला जिप चेयरमैन की उपेक्षा और महिला मेयर के अपमान को दुखद बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र सीमांचल का क्षेत्र है जहां अपने मिजाज़ के मुताबिक ही चुनावी गाथाएं लिखने की पुरानी परंपरा का ही हर हाल में अनुपालन जनता करेगी।