बीजेपी के स्वागत समारोह में महिला कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार, कांग्रेस का कड़ा विरोध
बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के स्वागत समारोह में कटिहार की महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बीजेपी नेताओं द्वारा की गई धक्का-मुक्की की कटिहार कांग्रेस ने निंदा की है। 8 अगस्त को नगर भवन कटिहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनएचएम कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें डॉ. जायसवाल से मिलना नहीं मिला। इसके बजाय, उन्हें बीजेपी नेताओं द्वारा धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बीजेपी नेताओं की महिला कर्मियों के साथ बदतमीजी साफ देखी जा सकती है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बीजेपी नेताओं से सार्वजनिक माफी की मांग की है। उन्होंने बीजेपी की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि यह घटना महिलाओं के प्रति बीजेपी नेताओं के सम्मान को उजागर करती है।
सीमांचल (अशोक/विशाल)
- डॉ. दिलीप जायसवाल के स्वागत समारोह में बीजेपी नेताओं द्वारा महिला कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल
- कटिहार कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के महिला कर्मियों के साथ किए गए व्यवहार की की निंदा
- कटिहार में बीजेपी नेताओं की महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बदतमीजी, कांग्रेस ने की माफी की मांग
गुरुवार 8 अगस्त को नगर भवन कटिहार के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे भाजपा के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ० दिलीप जायसवाल से जब मिलने के लिए एनएचएम कर्मी पहुंचे और अपनी मांग रखने का प्रयास किये तो उक्त दौरान एनएचएम कर्मी से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल तो नहीं मिल पाए लेकिन , भाजपाइयों की धक्का मुक्की का शिकार जरूर हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार , एक भाजपा नेता द्वारा महिला एनएचएम कर्मियों के साथ धक्का मुक्की और अभद्र व्यवहार करने पर प्रदर्शन कर रही एनएचएम कर्मी और ज्यादा उग्र हो गई। इसके बाद महिला कर्मी के साथ धक्का- मुक्की और अभद्र व्यवहार करने का वीडियो भी सामने आ गया। इसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होने लगा।
इस मामले में अब कांग्रेस के कटिहार जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस देश में सभी को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने और अपनी मांगों को रखने का पूरा अधिकार है लेकिन भाजपा नेता ने जिस प्रकार से महिलाओं के साथ बदतमीजी किया और उनके साथ धक्का मुक्की किया यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि महज कुछ ही कदम की दूरी पर बिहार सरकार के दो मंत्री कई विधायक के साथ-साथ कई वरीय जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद थे पर अफसोस किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस मामले पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात तक नहीं किया ।
कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि जिस प्रकार से वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से भाजपा नेता महिला कर्मी के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। सुनील कुमार यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा एक तरफ कहती है की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ और दूसरी तरफ उनसे जुड़े नेता महिलाओं को अपमानित करने का काम करते हैं तो उक्त तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के नेताओं का महिलाओं के प्रति किस तरह का सम्मान है।
कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि लगभग 1 महीने से अपनी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बिहार की डबल इंजन की सरकार कान में तेल डालकर कुंभकरण की नींद सोई हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मी खासकर महिलाओं के साथ भाजपा नेता द्वारा किए गए इस तरह के व्यवहार का कटिहार कांग्रेस घोर निंदा करती है और कटिहार कांग्रेस मांग करती है कि इस मामले पर भाजपा नेताओं को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।



