सांस्कृतिक प्रोग्राम बच्चों के आत्मबल को मजबूती और छिपी हुई कला को निखारता है- शबाबउद्दीन

सांस्कृतिक प्रोग्राम बच्चों के आत्मबल को मजबूती और छिपी हुई कला को निखारता है- शबाबउद्दीन

सांस्कृतिक प्रोग्राम बच्चों के आत्मबल को मजबूती और छिपी हुई कला को निखारता है- शबाबउद्दीन

फुलवारी शरीफ   (प्रवेज आलम)

बुधवार को फुलवारी शरीफ, नोहसा के उस्मान नगर स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल के चौथे एनुअल फंक्शन डे के अवसर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हुनर का जलवा दिखा कर दर्शकों और शिक्षकों का दिल जीत लिया। प्रोग्राम कि अध्यक्षता सैयद जावेद कर रहे थे।

    संस्थापक मो0 शबाबउद्दीन ने कहा कि  छात्रों का सर्वांगिन विकास, व्यक्तित्व का विकास, आत्मबल को मजबूत के साथ-साथ छिपी हुई कला को निखारना है।

इसके बाद बच्चों ने एक ड्रामा पेष किया किया जिसका मुख्य उद्देश्य था माँ-बाप को बोझ ना समझे और उनकी इज्जत करे। इस प्रोग्राम में हुनर का अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ स्कुल के शिक्षकगण को भी पुरस्कार भेट किया गया। इस मौके पर प्रिसिपल मो0 शदाबउद्दीन, उपप्रिंसिपल शहाबउद्दीन, हाफिज सानुउद्दीन डी इंडियन गु्रप के चैयरमैन, डा0 निकहत प्रवीण (चाइल्ड साइकोलोजिस्ट) ताहिर हुसैन संस्था के संस्थापक शादाब, बिहार उर्दु लाइब्रेरी से रिटायर्ड कैसर रजा, हाफिज व कारी अकबर अली, समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।