डॉ ए के गुप्ता के संयोजकत्व में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का अभिनंदन वैश्य समाज के लिए होगा प्रेरणादायक
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की पूर्णिया प्रमंडलीय इकाई द्वारा 29 सितंबर को आयोजित होने वाले वैश्य समागम में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल का अभिनंदन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डॉ. ए के गुप्ता को नियुक्त किया गया है, जो एक प्रसिद्ध समाजसेवी और सर्जन हैं। वे ग्रीन पूर्णिया संस्था के संस्थापक भी हैं और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर चुके हैं। वैश्य समाज को उम्मीद है कि डॉ. ए के गुप्ता, डॉ. दिलीप जायसवाल की तरह समाज सेवा और राजनीति में अपने कार्यों से प्रेरणा देंगे। चर्चा है कि डॉ. गुप्ता समाजसेवा और मानवता की सेवा में आगे बढ़कर राजनीति में भी अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। इस समागम के जरिए वे अपने समाज के उत्थान के लिए डॉ. दिलीप जायसवाल के कार्यों का सम्मान कर एक नई प्रेरणा देंगे।
सीमांचल (अशोक/विशाल)
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार प्रदेश की पूर्णिया प्रमंडलीय इकाई के द्वारा पूर्णिया में आगामी 29 सितंबर को वैश्य समागम आयोजित होने वाला है , जिसमें वैश्य समाज से आने वाले सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल के अति लोकप्रिय विधान पार्षद सह भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का भव्य अभिनंदन ससमारोह करने के लिए बतौर संयोजक पूर्णिया सहित संपूर्ण सीमांचल के ऐसे जाने माने समाजसेवी सह शल्य चिकित्सक डॉ ए के गुप्ता (अनिल कुमार गुप्ता) को तैनात कराया गया है जो पूर्णिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं और भविष्य के उभरते हुए नेतृत्वकर्ता भी माने जाने लगे हैं।

समाजसेवा के क्षेत्र से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक के क्षेत्र में ग्रीन पूर्णिया नामक समाज सेवी संस्था के संस्थापक निदेशक सह प्रख्यात सर्जन के रूप में लोकप्रियता हांसिल किए वैश्य समाज के सपूत डॉ ए के गुप्ता की उत्कृष्ट समाज सेवा से प्रमंडल भर के वैश्य समाज आशान्वित हैं कि वह पूर्णिया में डा० दिलीप जायसवाल की ही तर्ज पर उसी प्रकार से दूसरे मानवता सेवी साबित होंगे जिस प्रकार से बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल अपनी निःस्वार्थ मानवता सेवा के बूते दूसरे सीमांचल गांधी के खिताब से इस सीमांचल में नवाजे जा रहे हैं।
चर्चा है कि सीमांचल के चिकित्सकों के महकमे में लगातार लोकप्रिय रहे समाजसेवी सह वैश्य समाज से ही आने वाले पूर्णिया के सीनियर चिकित्सक डॉ ओ पी साहा के सानिध्य में निःस्वार्थ समाजसेवा को पूरी शिद्दत से गले लगाने वाले लोकप्रिय समाज सेवी सर्जन डॉ ए के गुप्ता भी भविष्य में अपनी मानवता सेवा की बदौलत स्थानीय राजनीति के क्षेत्र में दिलीप जायसवाल की तर्ज पर ही स्थापित होकर वैश्य समाज का नाम रौशन करना चाहते हैं।
लेकिन , स्थानीय राजनीति के क्षेत्र में पूर्व से स्थापित प्रतिस्पर्धा और बड़े राजनेताओं के द्वारा दरबारी पसंद की परंपरा के विपरीत ए के गुप्ता अपनी लोकसेवा के बूते क्षेत्र में फतह का पताका फहराना चाहते हैं।
बहरहाल , उन्होंने अपने वैश्य समाज से राजनीति की शिखर पर पहुंचे मानवता के सेवक सह बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को वैश्य समागम के मंच से सम्मानित करके अपने समाज के हौंसले को बुलंद करने का जोरदार प्रयास किया है।



