बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने 21 जनवरी को मुख्यमंत्री से सौगात मिलने की उम्मीद जताई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को सीमांचल के किशनगंज जिले की प्रगति संवाद यात्रा के तहत किशनगंज क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान बहादुरगंज के विधायक मोहम्मद अंजार नईमी द्वारा अनुशंसित कई विकास योजनाओं की घोषणा होने की संभावना है। इन योजनाओं में निशंद्रा घाट पुल, मटियारी घाट पुल, बहादुरगंज बायपास सड़क, और डेरामारी-जियापोखर सड़क शामिल हैं। विधायक नईमी ने इन योजनाओं की स्वीकृति के लिए अथक प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि निशंद्रा और मटियारी घाट पुल की लागत 7-7 करोड़ है, जबकि बायपास सड़क के लिए 112 करोड़ का बजट प्रस्तावित है। नईमी ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र के विकास के लिए इन योजनाओं की घोषणा करेंगे, जिससे बहादुरगंज की जनता को बड़ी सौगात मिलेगी।

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
- मुख्यमंत्री द्वारा निशंद्रा , मटियारी पुलों सहित बहादुरगंज बायपास रोड व डेरामारी जियापोखर रोड की घोषणा की विधायक में जगी है उम्मीद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति संवाद यात्रा के क्रम में आगामी 21 जनवरी को सीमांचल के किशनगंज जिले में पधारेंगे और जिले के वर्तमान विधायकों की अनुशंसा के अनुरूप किशनगंज जिले को अनगिनत विकास योजनाओं का पिटारा सौंपेंगे।
चर्चा है कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा उक्त दिन किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अंजार नईमी के द्वारा बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के लिए अनुशंसित कई विकास योजनाएं बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र की जनता के लिए घोषित किए जायेंगे।
बताया जाता है कि बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अंजार नईमी ने अपने अथक प्रयास से बिहार सरकार द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के लिए कई विकास योजनाएं स्वीकृत कराया है।
जिसमें निशंद्रा घाट पुल , मटियारी घाट पुल , बहादुरगंज बायपास सड़क और डेरामारी से जियापोखर सड़क शामिल हैं। बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के विकासशील विधायक मोहम्मद अंजार नईमी ने संभावना व्यक्त किया कि 21 जनवरी की प्रगति संवाद यात्रा के क्रम में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र की अत्यावश्यक विकास योजनाओं का घोषणा किया जाएगा।
विधायक अंजार नईमी के अनुसार , 4 सौ फीट की निशंद्रा घाट पुल की योजना 7 करोड़ की है। 4 सौ फीट की मटियारी घाट पुल की योजना भी 7 करोड़ की है। साढ़े 6 किलोमीटर वाली बहादुरगंज बायपास सड़क की योजना 112 करोड़ की है।इसके अलावा उनकी योजना में डेरामारी से जियापोखर वाली अतिरिक्त सड़क भी है । जिसके लिए उन्होंने काफी अथक प्रयास किया था।
विधायक अंजार नईमी ने भरोसा जताया है कि अपने किशनगंज भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र की उपरोक्त सभी योजनाओं की घोषणा आगामी 21 जनवरी को जरूर करेंगे।