पूर्णिया जिले के ग्रामीण सौरा दास बकरा महानंदा परमान कनकई की बाढ़ से परेशान

श्रीनगर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख शाहनवाज आलम और अमौर के जिला पार्षद शहाबुज्जमा ने प्रशासन से मदद की लगायी गुहार

पूर्णिया जिले के ग्रामीण सौरा दास बकरा महानंदा परमान कनकई की बाढ़ से परेशान

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

पूर्णिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों से होकर बहने वाली विभिन्न नदियों यथा सौरा , दास , बकरा , कनकई , महानंदा , परमान की बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच सरकारी सहायता और राहत पहुंचाने की मांगें हरेक क्षेत्रों से होने लगी है।

पूर्णिया जिले के सौरा नदी की बाढ़ से श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के सुदूर इलाकों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है और गांव की सड़कों पर बाढ़ का पानी बहना शुरू हो गया है।

प्रखंड प्रमुख सह राजद के प्रदेश महासचिव शाहनवाज आलम ने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का गहन दौरा किया है और लोगों की इस त्रासदी से पूर्णिया ज़िला प्रशासन को अवगत कराते हुए ग्रामीणों में आवश्यक राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने का गुहार लगाया है।

जबकि दूसरी ओर पूर्णिया जिले के ही अमौर प्रखंड क्षेत्र में उत्पन्न बाढ़ के प्रकोप से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और बाढ़ का पानी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में घूस गया है।

पीड़ित ग्रामीण कह रहे हैं कि उनके बर्तन तक पानी में बह गए हैं और सड़क पर आवागमन अवरूद्ध हो गया है क्योंकि बाढ़ का पानी सड़क पर से होकर बह रहा है।

अमौर के जिला पार्षद शहाबुज्जमा ने जिला प्रशासन से अमौर के बाढ़ पीड़ितों को मदद करने की मांग की है।