आखिरकार एमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान के क्षेत्र अमौर को बिहार सरकार ने दे ही दी पुलों की बड़ी बड़ी सौगातें

बिहार सरकार ने अमौर विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी पुल योजनाओं को स्वीकृति दी है, जो एमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वर्षों से लंबित खाड़ी पुल का निर्माण अब शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर विधायक ने चुनावी वादों को पूरा करने का दावा किया है। इसके साथ ही महानंदा नदी पर सीमांचल की पहली पब्लिक इंट्रेस्ट पुल भी अमौर में बनेगी, जो क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। विधायक ने व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से जनता को यह जानकारी दी और कहा कि 2025 तक खाड़ी पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस घोषणा के बीच, अमौर क्षेत्र बाढ़ की समस्याओं से जूझ रहा है, जहां कई लोग सड़कों पर शरण लिए हुए हैं।

आखिरकार एमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान के क्षेत्र अमौर को बिहार सरकार ने दे ही दी पुलों की बड़ी बड़ी सौगातें

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

  • विधायक ने कहा कि मेरा पिछले चुनाव का सारा वायदा हुआ पूरा
  • महानंदा नदी पर पब्लिक इंट्रेस्ट वाली सीमांचल भर की पहली पुल अमौर में होगी स्थापित
  • रौटा अमौर से किशनगंज का सीधा जुड़ाव होगा और दूरी भी हो जायेगी कम

सीमांचल के अमौर विधान सभा क्षेत्र में वर्षों से अधूरे पड़े खाड़ी पुल के निर्माण को पूरा कराने को लेकर कांग्रेस एमआईएम और एनडीए के उम्मीदवारों के द्वारा पिछले विधान सभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान जमकर राजनीति की गई थी और प्रायः सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने अमौर विधान सभा क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया था कि अमौर की वर्षों पूर्व से अर्धनिर्मित अवस्था में लंबित पड़ी खाड़ी पुल के निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा।

उस क्रम में जब अख्तरूल ईमान अमौर की सीट से एमआईएम के विधायक निर्वाचित हुए थे तो उस समय भी जीत की खुशी के अवसर पर अख्तरूल ईमान ने पब्लिक को भरोसा दिलाया था कि वह खाड़ी पुल को बनवा कर ही दम लेंगे।

लिहाजा ,  बिहार सरकार ने देर से ही सही उक्त खाड़ी पुल के निर्माण को पूरा कराने के लिए राशि की स्वीकृति दे दी है तो एमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान ने इसे अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में अमौर की जनता के बीच परोसना शुरू कर दिया है।

2025 के अगले विधान सभा चुनाव की घड़ी निकट आते ही उक्त खाड़ी पुल के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए बिहार सरकार द्वारा दे दी गई खाड़ी पुल निर्माण योजना राशि की स्वीकृति से अति प्रफुल्लित हुए एमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान ने नई जानकारी दी कि सीमांचल भर में महानंदा नदी पर पब्लिक इंट्रेस्ट वाली सबसे पहली पुल के निर्माण की योजना को भी बिहार सरकार से उनके द्वारा स्वीकृत करा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि महानंदा नदी पर बनी ठाकुरगंज की पुल रेलवे के इंट्रेस्ट के तहत बनी थी और महानंदा नदी पर ही बनी किशनगंज की पुल प्रशासनिक इंट्रेस्ट के तहत ब्लॉक क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए बनी थी। लेकिन जनता के हित और इंट्रेस्ट के तहत पूरे सीमांचल के चारो जिले में एक मात्र अमौर के लिए स्वीकृत हुई नई महानंदा ब्रिज पब्लिक इंट्रेस्ट वाली महानंदा नदी की सीमांचल भर की पहली पुल होगी। 

अपने विधायक कार्यकाल की इन सभी बड़ी उपलब्धियों की जानकारी अपने निर्वाचन क्षेत्र  अमौर की जनता को कराने के लिए सिटिंग एमआईएम विधायक सह बिहार प्रदेश एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने सबसे पहले मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर लाइव वीडियो जारी की ।

और इस बात की जानकारी अमौर विधान सभा क्षेत्र की जनता को दिया। भारी खुशी का इजहार किया।अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।और जनता से किए गए पिछले वायदों को पूरा कराने के दावे के साथ बताया कि वर्ष 2025 के अंत तक खाड़ी पुल का संपूर्ण निर्माण पूरा हो जाएगा।

स्मरणीय है कि , फिलवक्त संपूर्ण अमौर विधान सभा क्षेत्र विगत वर्षों की भांति इस बार भी बाढ़ के प्रकोप से ग्रसित है। गांव घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से कई गांवों के लोग सड़कों पर शरण लिए हुए हैं।