सीमांचल के चारो जिले के सभी चौबीसों विधान सभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न

सीमांचल के चारों जिलों के सभी 24 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। प्रशासन की सख्त और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की सर्वत्र सराहना की गई। किशनगंज जिले में सबसे अधिक मतदान दर्ज हुआ, जबकि अन्य क्षेत्रों में औसत से अधिक सहभागिता रही। मतदाताओं में महिलाओं का उत्साह विशेष रूप से देखने को मिला। 90 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया। प्रशासन के जागरूकता अभियान का स्पष्ट असर दिखा। पूर्णिया जिले में डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी शहरावत की देखरेख में मतदान बिना किसी विवाद के शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

सीमांचल के चारो जिले के सभी चौबीसों विधान सभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीमांचल के सभी चौबीसों विधान सभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करा लिया गया।

किशनगंज जिले के चारो विधान सभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहा। जबकि शेष सभी विधान सभा क्षेत्रों में कहीं ज्यादा कहीं कम का प्रतिशत दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार , पूर्णिया जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का प्रतिशत सामान्य रहा।

लोकल जिला प्रशासनों द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं के बीच चलाए गए जागरूकता अभियान का असर इस चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ दिखा।सभी विधान सभा क्षेत्रों में मतदान के प्रति सर्वाधिक दिलचस्पी महिलाओं में दिखी और महिलाओं ने मतदान में अबकीबार पूरे उत्साह से भाग लिया।

वृद्ध से वृद्ध महिला और पुरूषों ने इस चुनाव में अपनी इच्छा के अनुसार अर्थात पूरी निर्भीकता से मतदान किया।

पूर्णिया जिले में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार भा०प्र०से० और पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक स्वीटी शहरावत भा०पु०से० ने जिले भर पर अपनी निगाहें टिकाए रखा और इस बार पहला चुनाव है कि बिना किसी तनाव और विवादों के ही संपूर्ण पूर्णिया जिले में मतदान कार्य बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।