सीमांचल के डॉ. दिलीप जायसवाल की बिहार भाजपा अध्यक्ष पद पर ताजपोशी का इंतजार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सीमांचल के लोकप्रिय विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल की ताजपोशी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 19 जनवरी को पटना में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी होने के बावजूद, ताजपोशी की तारीख अचानक टाल दी गई, जिससे सीमांचल की जनता और समर्थकों में निराशा फैल गई। इस देरी के कारणों पर पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व ने चुप्पी साध रखी है। सीमांचल की जनता, अपने इस लोकप्रिय नेता को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में देखने को उत्सुक है। कार्यक्रम की देरी के बावजूद, कोशी और भागलपुर समेत सीमांचल के सैकड़ों समर्थक पटना जाने की तैयारी में जुटे हैं। डॉ. दिलीप जायसवाल की ताजपोशी सीमांचल के लिए गर्व का विषय है, और उनके समर्थक इसे एक ऐतिहासिक पल मान रहे हैं। बावजूद इसके, ताजपोशी में देरी ने समर्थकों के उत्साह को थोड़ा कम किया है।

सीमांचल (अशोक / विशाल)
बिहार में आगामी विधान सभा आम चुनाव की तैयारी के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर आसीन सीमांचल क्षेत्र के लोकप्रिय विधानपार्षद डॉ दिलीप जायसवाल के निर्वाचित होने और उनकी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होने के इंतजार में सीमांचलवासी आंखें बिछाए बैठे हैं।
19 जनवरी को निर्वाचित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की ताजपोशी होने की खबर सीमांचल की जनता को रह रह कर गुदगुदा रही है और उसके लिए भाजपाई महकमें में सारी तैयारियां भी लगभग पूरी की जा चुंकी हैं लेकिन , बताया जाता है कि अचानक उस तारीख पर होने वाले उक्त कार्यक्रम को टाल दिया गया है।जिससे सीमांचल वासी जनता और दिलीप जायसवाल के समर्थकों में थोड़ी उदासी उत्पन्न हो गई है।पार्टी जनों में भी हताशा और आश्चर्य की स्थिति पैदा हो गई है।
जबकि दूसरी ओर सीमांचल की जनता अपने इस नेता की ताजपोशी देखने के लिए उतावली हो गई है।
सूत्रों के अनुसार , पार्टी के राष्ट्रीय आलाकमान के अंदरखाने में इस बाबत जो भी चल रहा है उससे सीमांचल की जनता को कोई लेना देना नहीं है लेकिन डॉ दिलीप जायसवाल की ताजपोशी में हो रही देरी से संपूर्ण सीमांचलवासी विचलित होते जरूर नजर आ रहे हैं। तुर्रा यह कि इसमें हो रही देरी के कारणों की जानकारी देने को कोई प्रदेश स्तरीय बीजेपी नेता भी तैयार नहीं हैं।
हालांकि , दबी जुबान से ही सही , सबके सब कहते फिर रहे हैं कि बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर अंततः डॉ दिलीप जायसवाल की ही ताजपोशी होनी तय है।
19 जनवरी को पटना में बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सीमांचल के अतिलोकप्रिय मानवता सेवक सह पूर्णिया किशनगंज और अररिया जिलों के सिटिंग विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल की ताजपोशी बतौर निर्वाचित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में होनी थी।
जिसके परिपेक्ष्य में बिहार भर के चुनिंदे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से लेकर सीमांचल भर के समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों की विशाल टोली राजधानी पटना पहुंचने की तैयारी में अभी भी जुटी है।
सिर्फ कोशी , सीमांचल से भागलपुर तक की ही बात करें तो इन सभी क्षेत्रों से सैंकड़ों गाड़ियां 19 जनवरी के लिए पटना कूच करने को तैयार रही है और उक्त दिन को इन सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक सजाबटें करने की भी तैयारी रही है।
सीमांचल की जनता स्वयं में गौरवान्वित महसूस करती आ रही है कि उनके सर्वमान्य नेता सह लोकप्रिय मानवता सेवक डॉ दिलीप जायसवाल की ताजपोशी राजधानी पटना में बतौर बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष होने जा रही है।