ठाकुरगंज में तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारी शुरू

ठाकुरगंज में 11वें गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियां नेताजी सुभाषचंद्र बोस डी.डी.सी. मार्केट प्रांगण में जोर-शोर से चल रही हैं। तीन दिवसीय इस महोत्सव में न केवल ठाकुरगंज शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। साथ ही पड़ोसी देश नेपाल और पश्चिम बंगाल से भी भक्तों की भीड़ जुटेगी। इस महोत्सव की शुरुआत 2013 में तीन युवकों—सुमित राज यादव, विजय कुमार मिश्रा, और अभिषेक कुमार पोद्दार—द्वारा की गई थी। तब से यह आयोजन व्यापक रूप से विकसित हुआ है। इस वर्ष महोत्सव के दौरान गणपति बप्पा की पूजा, भजन संध्या, आरती, और महाप्रसाद के आयोजन किए जाएंगे। विसर्जन के दौरान शोभायात्रा भी आकर्षण का केंद्र होगी। आयोजन समिति ने इस महोत्सव की विशेषता को और बढ़ाने के लिए व्यापक तैयारी की है।

ठाकुरगंज में तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारी शुरू

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस डीडीसी मार्केट प्रांगण में 11 वें महोत्सव की तैयारी जोरों पर
  • पड़ोसी देश नेपाल और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भक्तों की जुटती है भीड़

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठाकुरगंज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस डी.डी.सी मार्केट प्रांगण में 11वें गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस बाबत हुई आयोजन कमिटी के सदस्यों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए कमिटी का विस्तार किया गया।

तीन दिवसीय महोत्सव में ठाकुरगंज शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे और ठाकुरगंज के आसपास के क्षेत्रों के अलावे पड़ोसी देश नेपाल और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों से भक्तगण इस महोत्सव में शामिल होंगे।

ठाकुरगंज में वर्ष 2013 में महज तीन युवकों के प्रयास से इस महोत्सव की शुरूआत की गई थी

इस संदर्भ में ठाकुरगंज में पत्रकारिता से जुड़े रहने वाले आयोजन कमिटी के अध्यक्ष सुमित राज यादव बताते हैं कि उन्होंने ही  2013 में अपने दो दोस्त के साथ ठाकुरगंज में गणेश चतुर्थी महोत्सव आयोजित करने की योजना बनाई थी और विजय कुमार मिश्रा और अभिषेक कुमार पोद्दार के सहयोग से पहली बार 2013 में गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाई थी। उसके बाद उनके अगले प्रयास में सोनू कुमार गुप्ता सहित अन्य कई साथियों का भी साथ मिला।

स्टूडेंट यूथ क्लब के बैनर तले ठाकुरगंज में कचड़े के स्थान से शुरु किए गए गणेश पूजन का स्थल आज की तारीख में साफ- सुथरे पक्के निर्माण स्थल का रूप ले चुकी है जहां इस वर्ष 11वें गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन विशेष और अहम माना जा रहा है।

आयोजन कमिटी के अनुसार ,  इस वर्ष के तीन दिवसीय महोत्सव में गणपति बप्पा की विधिवत पूजा अर्चना के साथ भजन संध्या, आरती और महाप्रसाद का भोग मुख्य रूप से शामिल है।

इसके अलावा विसर्जन के दौरान की शोभायात्रा आकर्षण के केंद्र बनेंगे।

आयोजन को लेकर हुई बैठक में मुख्य रूप से कमिटी के मुख्य संरक्षक सिकंदर पटेल , संरक्षक राजेश करनानी , बिजली सिंह , देवकी अग्रवाल , कन्हैया लाल महतो , कौशल किशोर यादव , अध्यक्ष सुमित राज यादव , उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा , सोनू कुमार गुप्ता, राजीव झा, अभिषेक पोद्दार , सचिव अतुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक भारती, सदस्य प्रह्लाद झा, संजय झा, शैलेंद्र कुमार, मकबूल आलम, सोहेल रहमानी, अमित लाल सर्राफ , प्रशांत पटेल, और अरुण सिंह शामिल रहे।