पूर्णिया के रूपौली विधान सभा सीट पर उप चुनाव
राजद की बीमा भारती के राजनीतिक अस्तित्व की होगी परीक्षा, पूर्व विधायक शंकर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। जदयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल और सीपीआई के संभावित उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में होंगे। पूर्णिया जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
पूर्णिया जिले के रूपौली विधान सभा क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर चुनावी और राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है। 14 जून से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सिटिंग निवर्तमान विधायक बीमा भारती सहित राजनीतिक दलों के भावी उम्मीदवारों में चुनावी तैयारी की होड़ मची है।
रूपौली विधान सभा क्षेत्र से जदयू की विधायक रही बीमा भारती के पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी के रूप में लोक सभा चुनाव लड़ने और उसी क्रम में जदयू से नाता तोड़ कर विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई रूपौली विधान सभा क्षेत्र में उप चुनाव कराए जा रहे हैं। 14 जून से 21 जून तक नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी और नाम वापसी की प्रक्रिया 26 जून को निपटाने के बाद 10 जुलाई को मतदान कराए जाएंगे।
13 जुलाई को मतगणना के साथ परिणाम की घोषणा की जाएगी।
रूपौली विधान सभा क्षेत्र की सीट से एक बार निर्दलीय विधायक निर्वाचित हुई बीमा भारती उसके बाद एक बार राजद की विधायक के रूप में भी निर्वाचित हुई थी और उसके बाद से तीन टर्म तक लगातार जदयू की विधायक के रूप में निर्वाचित होती रही और एक बार बिहार सरकार की मंत्री पद पर भी सुशोभित रही थी।
5 बार विधायक और एक बार मंत्री रही बीमा भारती पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी के रूप में बीते लोक सभा का चुनाव लड़ने के चक्कर में रूपौली विधायक के पद से इस्तीफा दे दी थी , और उसके साथ साथ लोक सभा चुनाव में जबरदस्त पराजय भी झेली थी।जिसके परिणामस्वरूप चुनाव आयोग द्वारा रूपौली की विधान सभा क्षेत्र की सीट को रिक्त घोषित कर रूपौली विधान सभा क्षेत्र में उप चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी गई।
जिस बाबत रूपौली विधान सभा क्षेत्र के 3 लाख साढ़े 13 हजार मतदाताओं के मतदान के लिए 321 मतदान केन्द्र की व्यवस्था की गई।
पूर्णिया के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला पदाधिकारी के अनुसार , रूपौली के इस विधान सभा उप चुनाव को निष्पक्ष , पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूर्णिया जिला प्रशासन ने अपनी कमर कसते हुए सारी चौकसी बढ़ा दी है।
बीमा भारती रूपौली की सिटिंग निवर्तमान विधायक एवं बाहुबली पति अवधेश मंडल की पत्नी रहने के बावजूद इस बार के बीते लोक सभा चुनाव में लोक सभा चुनाव की राजद प्रत्याशी के रूप में अपने इस सिटिंग विधान सभा क्षेत्र में मात्र 11 हजार वोट ही हांसिल कर पायी थी जबकि उनके प्रतिद्वंदियों पप्पू यादव निर्दलीय को रूपौली विधान सभा क्षेत्र में उनसे कई गुणा अधिक यानि 61827 वोट और जदयू के लोक सभा चुनाव प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को सर्वाधिक 97469 वोटों की प्राप्ति हुई थी।
ऐसे में अबकी बार के इस विधान सभा उप चुनाव में ही बीमा भारती की अपने पूर्व अस्तित्व की परीक्षा होगी।
रूपौली विधान सभा क्षेत्र में निर्णायक वोट गंगौता जाति के हैं और बीमा भारती अपने इस स्वजातीय जाति समुदाय की एकजुट ताकत के बूते ही राजनीति के क्षेत्र में अपना दबदबा वर्षों से कायम रखने में सफल रही हैं।
लेकिन बीते लोक सभा चुनाव में बतौर राजद प्रत्याशी उनको अपनी ही विधान सभा क्षेत्र से अल्प मत मिलने के कारण रूपौली विधान सभा क्षेत्र में उनके भावी अस्तित्व पर सवाल खड़ा हो गया है।
बताया जाता है कि रूपौली के पूर्व विधायक सह रालोजपा नेता शंकर सिंह इस बार के इस उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कूदेंगे।
कहा जाता है कि रालोजपा नेता चिराग पासवान की सलाह के मद्देनजर पूर्व में जदयू के आलाकमान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शंकर सिंह को रूपौली की सीट से रालोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने देने का भरोसा दिलाया था। लेकिन , बताया जाता है कि अब जब रूपौली की सीट पर उप चुनाव होने की परिस्थिति आ गई तो नीतीश कुमार ने उक्त सीट पर जदयू की दावेदारी को ही पुख्ता बना दिया।
लिहाजा , जदयू के कलाधर मंडल उम्मीदवार के रूप में सामने आ गए और रालोजपा के शंकर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने को बाध्य हो गए।
उधर वामपंथी दल सीपीआई से भी एक गंभीर उम्मीदवारी की संभावना बलबती है तो दूसरी ओर से राजद की उम्मीदवार के रूप में निवर्तमान विधायक बीमा भारती का राजद से ही चुनाव लड़ना तय है।
चर्चा है कि पप्पू यादव भी अपने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को रूपौली से उतारने की तैयारी में हैं तो दूसरी ओर से नई चर्चा में प्रशांत किशोर की जन सुराज से भी किसी उम्मीदवार के उतारे जाने की संभावना जताई जा रही है।