ममता और टीएमसी ने बीजेपी के बंगाल बंद के आहवान की हवा निकाल दी

टीएमसी नेता जावेद अख्तर और इस्लामपुर के टीएमसी विधायक करीम चौधरी ने कहा कि बंगाल की जनता ने बीजेपी के बंगाल बंद के आहवान को सिरे से नकारा और कहा उत्तर बंगाल के क्षेत्र में नाममात्र भी नहीं दीखा बीजेपी के बंद का असर, पांजीपाड़ा के टीएमसी नेता मासूम रजा ने कहा 28 अगस्त को खुले रहे बाजार और बरकरार रही परिवहन सेवा

ममता और टीएमसी ने बीजेपी के बंगाल बंद के आहवान की हवा निकाल दी

सीमांचल/उत्तर बंगाल (अशोक/विशाल)

आखिरकार ममता बनर्जी की टीएमसी ने भाजपा के 12 घंटे के बंगाल बंद के आहवान की हवा निकाल दी और भाजपा का बंगाल बंद एक तरह से टाय टाय फिस्स हो गया।

टीएमसी नेता जावेद अख्तर (इस्लामपुर) के अनुसार , टीएमसी के नेताओं कार्यकर्ताओं और बंगाल की जनता ने उनके और इस्लामपुर के टीएमसी विधायक अब्दुल करीम चौधरी के नेतृत्व में एकजुटता दिखाते हुए भाजपा की हैंकड़ी उत्तर बंगाल में ध्वस्त कर दी।उत्तर दिनाजपुर जिले के सम्पूर्ण इस्लामपुर सबडिवीजन क्षेत्र में बीजेपी के द्वारा आहूत बंगाल बंद की पूरी तरह से हवा निकाल दी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के बंद के आहवान को नकारते हुए बंगाल की जनता ने बंगाल के बाजारों को सामान्य दिनों की तरह ही बिल्कुल खुला रखा और परिवहन सेवा का परिचालन भी सामान्य दिनों की तरह ही लगातार जारी रहा।

टीएमसी नेता जावेद अख्तर ने कहा कि भाजपा की फूट डालो राज करो की राजनीति से बंगाल की जनता पूरी तरह से वाकिफ हो चुकी है और उसके इशारे पर बंगाल में किसी तरह की राजनीतिक उथल पुथल को बर्दाश्त या स्वीकार करने के मूड में जनता बिल्कुल ही नहीं है।

टीएमसी के दूसरे नेता सह पांजीपाड़ा के पंचायत मेंबर मासूम रजा ने भी बीजेपी के बंगाल बंद को अपने क्षेत्र में पूरी तरह से फ्लॉप बताया।

उन्होंने बताया कि बंगाल के कुछ बड़े शहरी इलाकों में बीजेपी के बंद को लेकर टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हल्के बबाल और भिड़ंत की स्थिति पैदा हुई थी लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्त हिदायतों और टीएमसी के नेताओं की सक्रियता से बंगाल पुलिस ने बबालों को नियंत्रित रखा और मजेदार बात तो यह रही कि बीजेपी के बंद समर्थकों के हमलों और ईंट रोड़े पत्थरों के प्रहारों से बचाव के लिए बसों के ड्राइवर बंगाल में हेलमेट पहन कर बस चलाते हुए दिखाई दिए।

टीएमसी नेता सह पंचायत समिति के मेंबर मासूम रजा ने कहा कि इस्लामपुर से पांजीपाड़ा तक बीजेपी की बंदी को टीएमसी समर्थक बंगाल की जनता ने एकजुट होकर पूरी तरह से नकारा है और उसके लिए वह जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

टीएमसी नेता मासूम रजा ने दावा किया कि बीजेपी की किसी भी राजनीतिक तिकड़म का कोई भी असर बंगाल में होने वाला नहीं है।