किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने बिहार में सिख समाज को अल्पसंख्यक कल्याण की सुविधाओं से वंचित रखने के विरोध में सरकार को सदन में घेरा

कांग्रेस के किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने सोमवार 27जून को केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार विधानसभा के परिसर में आयोजित कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा कि सेना की भर्ती में केन्द्र सरकार की किसी भी ठीकेदारी प्रथा को चलने नहीं दिया जाएगा ।

किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने बिहार में सिख समाज को अल्पसंख्यक कल्याण की सुविधाओं से वंचित रखने के विरोध में सरकार को सदन में घेरा
किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने बिहार में सिख समाज को अल्पसंख्यक कल्याण की सुविधाओं से वंचित रखने के विरोध में सरकार को सदन में घेरा

किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने बिहार में सिख समाज को अल्पसंख्यक कल्याण की सुविधाओं से वंचित रखने के विरोध में सरकार को सदन में घेरा

सवाल उठाकर मांगा जवाब

कहा जब भारत सरकार ने दे रखा है सिख समाज को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा तो बिहार में क्यों नहीं दिया जा रहा है प्रमाणपत्र

इसी के साथ विधायक ने विधानसभा परिसर में आयोजित अग्निपथ विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लिया

पटना/सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

कांग्रेस के किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने सोमवार 27जून को केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार विधानसभा के परिसर में आयोजित कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा कि सेना की भर्ती में केन्द्र सरकार की किसी भी ठीकेदारी प्रथा को चलने नहीं दिया जाएगा ।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा परिसर में आयोजित अग्निपथ योजना विरोधी प्रदर्शन में किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि देश के युवाओं के साथ की जा रही केन्द्र सरकार की मक्कारी को किसी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी।

किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने सोमवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में अपने सख्त तेबर को प्रदर्शित करते हुए बिहार के सिक्ख समाज को अल्पसंख्यक समुदाय का प्रमाणपत्र और अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं का लाभ मुहैया कराने का मांग करते हुए सरकार पर सवालों का बौछार कर दिया।

कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने सदन में बिहार सरकार से सवाल किया कि आखिर क्या कारण है कि भारत सरकार के द्वारा देशभर के सिक्ख समाज को अल्पसंख्यक श्रेणी का दर्जा प्राप्त रहने के बावजूद भी बिहार में निवास करने वाले सिख समाज के छात्र छात्राओं को बिहार सरकार के कल्याण विभाग की ओर से न तो अल्पसंख्यक समुदाय का जाति प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है और न ही बिहार में निवास करने वाले किसी भी सिख समाज को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रदत्त सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।
कांग्रेस विधायक ने अपने इस सवाल का जवाब बिहार सरकार से तुरत देने का आग्रह किया है और सदन में सरकार को चेताया है कि अल्पसंख्यक सिक्खों के विरूद्ध बिहार सरकार के द्वारा की जा रही इस तरह की साजिशपूर्ण हरकतों को कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और जरूरत पड़ने पर सिक्ख अल्पसंख्यकों के हित में सीमांचल के अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर जोरदार तरीके से संघर्ष की शुरूआत भी करेगी।