पकरीबरावां पत्रकार अनीश कुमार को अपराधियों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

पत्रकार अनीश कुमार को अपराधियों ने बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया।

पकरीबरावां पत्रकार अनीश कुमार को अपराधियों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

 पकरीबरावां नवादा।
 मोहम्मद सुल्तान अख्तर।

पकरीबरावां नवादा जिला के तहत पकरीबरावां प्रखंड के बहुत ही सक्रिय और जुझारू पत्रकार अनीश कुमार को अपराधियों ने बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया।  पत्रकार अनीश कुमार के ऊपर घात लगाकर हमला किया ।भगवान की कृपा से   बाल बाल वोह बच गए। एक पत्रकार बंधु ने एक ब्रेकिंग चलाकर सभी पत्रकारों को शर्मसार कर दिया अगर कोई आपसी वैमनस्यता  या  प्रतिशोध था तो संगठन में बात उठानी चाहिए थी। परंतु ऐसा नहीं करके नवादा जिला के पत्रकारों का शर्म से गर्दन झुका दिया । घायल पत्रकार को देखकर मरहम नहीं लगा सकता?तो उसपर नमक छिड़कने का काम नही करना चाहिए।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

और घायल पत्रकार अनीश कुमार ने अपनी सफाई में बताया कि  2018 में एक स्कॉर्पियो वाहन को वारिसलीगंज पुलिस शराब के साथ पकड़ी थी। जो विक्की यादव का था। वह वारिसलीगंज के मंजौर मुखिया से खरीदा था। जिसका एग्रीमेंट हुआ था इसी बीच वाहन पकड़ा गया, तब वाहन मालिक एग्रीमेंट पेपर 2018 में ही पुलिस के पास सौंपा। जिसके आधार पर एक सप्ताह पूर्व उसको पुलिस गिरफ्तार कर लिया था और उसी दिन वह छूट कर भी आ गया। उसका आरोप था की पत्रकार अनीश कुमार के कहने पर पुलिस मुझे गिरफ्तार किया है। क्या एक पत्रकार के कहने पर थानेदार थाना चलाएंगे। जबकि  वारिसलीगंज थाना से पत्रकार अनीश कुमार का कोई लेना देना नहीं है।

इधर पत्रकार संगठन का एक ग्रुप  घायल पत्रकार को जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं साथ ही साथ जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने का  प्रशासन से मांग कर रहे हैं बहुत जल्द ही उस पर कठोर कार्रवाई  की जाएगी उसका आश्वाशन दे रहे हैं। तो दूसरा ग्रुप इसे आपसी विवाद कहकर लोगों को गुमराह करने मे जुटी है।