पूर्णिया के चर्चित लोकप्रिय समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने वार्ड नं 43 की जनता को समस्याओं से उबारने का दिलाया भरोसा

पूर्णिया नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी व पूर्णिया में चर्चित रहे लोकप्रिय समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने पूर्णिया नगर निगम के वार्ड नं 43 का जायजा लेते हुए जब एक शोकाकुल परिवार के बीच पहुंच गए तो समाजसेवी राजकुमार चौधरी उक्त परिवार के बीच उत्पन्न माहौल को देखकर द्रवित हो उठे।

पूर्णिया के चर्चित लोकप्रिय समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने वार्ड नं 43 की जनता को समस्याओं से उबारने का दिलाया भरोसा
  • वार्ड के दौरे के क्रम में एक शोकसंतप्त परिवार को अंतिम संस्कार के लिए प्रदान किये आर्थिक सहायता
  • वार्ड 43 में नाला ,इन्दिरा आवास सहित राशनकार्ड और आयुष्मान कार्ड का घोर अभाव देख नगर निगम पूर्णिया के क्रियाकलापों पर बिफरे राजकुमार चौधरी

सीमांचल/पूर्णिया(विशाल कुमार)

पूर्णिया नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी व पूर्णिया में चर्चित रहे लोकप्रिय समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने पूर्णिया नगर निगम के वार्ड नं 43 का जायजा लेते हुए जब एक शोकाकुल  परिवार के बीच पहुंच गए तो समाजसेवी राजकुमार चौधरी उक्त परिवार के बीच उत्पन्न माहौल को देखकर द्रवित हो उठे।

https://biharmanthan.com/uploads/images/2022/03/image_600x460_622635da2c494.jpg

उन्होंने उसी क्षण उक्त परिवार को अपनी ओर से अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की।

जिसे देखकर उक्त वार्ड की जनता राजकुमार चौधरी से काफी प्रभावित हो गई और राजकुमार चौधरी सरीखे लोकप्रिय समाजसेवी को नगर निगम पूर्णिया के मेयर पद पर आसीन होने का आशीर्वाद दे दिया।

पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र का वर्षों से उपेक्षित पड़ा वार्ड नं 43 का इलाका गरीबों , दलितों , महादलितों से भरापूरा ऐसा उपेक्षित इलाका है , जहां वैसी तमाम जनसमस्याओं का अम्बार है जिन समस्याओं का त्वरित निदान नगर निगम के द्वारा ही किया जा सकता था लेकिन उक्त वार्ड का दुर्भाग्य है कि अबतक के किसी नगर निगम प्रशासन ने उक्त वार्ड नं 43 की जनसमस्याओं की सुधि तक नहीं ली।

 पूर्णिया नगर निगम के भावी चुनाव में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी में जोरशोर से लगे पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी व्यवसायी राजकुमार चौधरी इनदिनों लगातार पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जा जा कर वार्डों की जनता की समस्याओं का जायजा लेते फिर रहे हैं और उसी क्रम में वह जनता की छोटी मोटी मांगों की पूर्ति करने का सफल प्रयास भी कर रहे हैं ।

उन्होंने मेयर चुनाव से पहले की भ्रमण के दौरान वार्ड नंबर 43 में  जब नाला नहीं रहने से उत्पन्न स्थिति का अवलोकन किया और इंदिरा आवास के अभाव में टाट फुस की झुग्गी झोपड़ी में उक्त वार्ड की जनता का बसेरा देखा और उक्त वार्ड की जनता को  आयुष्मान कार्ड  की सुविधा से लेकर राशन कार्ड तक की सुविधा से महरूम पाया तो उनकी समाजसेवी आत्मा द्रवित हो उठी और उन्होंने उसी क्षण वहां की जनता को भरोसा दिलाया कि वह  वहां की जनता को उनसभी समस्याओं से उबारने का ठोस उपाय हर हालत में करेंगे।