फुल बरसा कर लोगों ने किया सभापति का स्वागत

फुल बरसा कर लोगों ने किया सभापति का स्वागत

फुल बरसा कर लोगों ने किया सभापति का स्वागत

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

जैसा कि सभी लोगों को पता होगा पहले नगर निकायों में महापौर-उपमहापौर वार्ड पार्षदों द्वारा ही चुने जाते थे। वार्ड पार्षदों के बहुमत से ही उन्हें हटाए जाने की व्यवस्था थी। राज्य सरकार ने बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश 2022 अधिसूचित में बदलाव कर यह फैसला अब जनता को सौंप दिया है यानि सभापति या उपसभापति अब जनता द्वारा ही चुने जायगें।

            फुलवारीशरीफ में मसीहा के रूप में चर्चित व नगर सभापति आफताब आलम ने फुलवारीशरीफ के कई वार्डो का बुधवार को चुनावी भ्रमण किया। वार्ड नं0-18 में सभापति आफताब आलम जैसे ही पहुंचे हरेक व्यक्ति उनसे मिलने कि लिए बेताब दिखा और उनके एक दिदार के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा लोगों ने उनका स्वागत माला पहनाकर किया। उसके बाद सभापति ने युवाओं के साथ बैठक की जहां सभापति ने कहा कि फुलवारी शरीफ को गलत हांथो में जाने से बचाना है। वार्ड नं0-18 के लोगों ने अपने-अपने घरों के छतों से फुल बरसाने शुरू कर दिये मानो फुलां कि बारिश हो रही हो और लोगों से डोर टु डोर मिले जहां उनहें लोगों ने दुआ देते हुए कहा कि आप कि जीत पक्की है। वहीं लोगों का कहना है कि आफताब आलम ने वार्ड पार्षद द्वारा चुने जाने पर फुलवारी में विकास की गंगा बहा दी और अब सभापति को चुनने का मौका पब्लिक को मिला है उम्मीद है फुलवारी के विकास में और चार चांद लग जायेगा।  लोगों ने कहा कि फुलवारी में शांति सद्धभाव बनाये रखने में  आफताब आलम की भूमिका अहम रही है।

      आफताब आलम सभापति के साथ-साथ अधिवक्ता भी है। उनहोनें बताया कि इस पद पर कई वर्षो तक बने रहने का सबसे बड़ा श्रेय जनता को जाता है क्योंकि मेरे साथ जनता का पुर्ण समर्थन है और जनता के स्नेह और समर्थन को देखते हुए मुझे पुरी उम्मीद है कि सभापति पद कि कुर्सी जनता के चयन से दोबारा मुझे ही मिलेगी।

      इस मौके पर वार्ड नं0-18 के पुर्व वार्ड पार्षद खुशनुद हाशमी, सहजाद हाशमी, वार्ड नं0-3 के पार्षद शहवाज, बब्लु, फिरोज, गुड्डु, शकिल, आदिल समेत अन्य लोग मौजुद थे।