27 फरवरी के मिलन समारोह में मड़बन से लोगों की होगी बड़ी भागीदारी: अजीत कुमार

मिलन समारोह की सफलता के लिए पूर्व मंत्री ने गांवों का दौरा कर, लोगों को दिया समारोह में भाग लेने का न्योता।

27 फरवरी के मिलन समारोह में मड़बन से लोगों की होगी बड़ी भागीदारी:  अजीत कुमार

मुजफ्फरपुर ,

 27 फरवरी के मिलन समारोह में मड़बन से लोगों की होगी बड़ी भागीदारी:  अजीत कुमार


मिलन समारोह की सफलता के लिए पूर्व मंत्री ने गांवों का दौरा कर,  लोगों को दिया समारोह में भाग लेने का न्योता।
आगामी 27 फरवरी को भाजपा के मिलन समारोह में लोगों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सोमवार को मड़बन प्रखंड के विभिन्न गांवों में सभा आयोजित कर लोगों से अधिक संख्या में शिरकत करने का अपील किया। 
क्षेत्र के पकरी पकोही, कोदरिया, भटौना, मोहम्मदपुर खाजे, कर्जा , गवसरा जियन आदि गांवों में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि आज इस देश में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। श्री मोदी ने अपने 8 वर्षों के कार्यकाल में दुनिया को भारत की शक्ति का जो एहसास कराया है वह हम देशवासियों के लिए गौरव का विषय है। हम उनके धैर्य, पराक्रम , व, मेहनत को सैलूट करते हैं। श्री कुमार ने कहा कि मैं एवं मेरे हजारों समर्थक 27 फरवरी को भाजपा का सदस्यता ग्रहण कर उनके नेतृत्व को ताकत देने का संकल्प लेंगे। उन्होंने मिलन समारोह को ऐतिहासिक बनाने का भी लोगों से अपील किया। उन्होंने कहा कि गांव  भ्रमण के दौरान लोगों में मैंने जो उत्साह देखा है उससे लगता है कि मड़बन से मिलन समारोह में बड़ी भागीदारी होगी।

 इस मौके पर सभा को सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शमीम, अंकेश ओझा, अजय चौधरी ,सुधीर सिंह, जय किशन कुमार चौहान, कमलेश चौहान, पूर्व मुखिया शिव शंकर शाह, नवल सिंह ,रघुनाथ सिंह , भूषण पंडित,श्रीकांत, राजू सिंह, ध्रुव किशोर सिंह ,संजय पासवान ,जंग बहादुर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि राजा चौधरी, नवल सिंह, विपिन सिंह ,हित लाल सहनी , मूर्ति देवी, वीरेंद्र सिंह, नीलू देवी, सिकंदर सिंह, अवधेश सिंह ,महेश सिंह ,रूपेश कुमार सिंह, रामबाबू सिंह ,पूर्व सरपंच मनोज कुमार सिंह, कन्हाई पासवान ,आमोद पासवान, श्मिथ राऊत , धर्मेंद्र कुमार, पंकज पासवान , दिनेश पासवान, राम नारायण सिंह, रविंदर पंडित , गुड्डू पंडित , शंकर शाह , भिखर रजक, विश्वनाथ राम ,सोनू प्रताप सिंह, आदी लोगों ने संबोधित करते हुए लोगों से 27 फरवरी के मिलन समारोह में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया।