अररिया संसदीय क्षेत्र स्थित भारत नेपाल सीमा जोगबनी बॉर्डर और नेपाल के भीतर भारतीयों को निमंत्रण देता मंच
भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को,7 मई भूल ना जाना वोट डालने आने को, निमंत्रण पत्र के रूप में नेपाल में बांटकर भारतीयों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे राजेश शर्मा और महेश साह, भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच का सराहनीय प्रयास
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
भारत में जारी लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों को जागरूक करने के काम में भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच जोर शोर से सक्रिय हो गया है।
मंच के अध्यक्ष राजेश शर्मा और सलाहकार महेश साह के द्वारा एक पंपलेट रूपी आमंत्रण पत्र छपवाकर नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों के बीच बांटा जा रहा है।
जिसमें स्लोगन हैं कि भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को , 7 मई को भूल ना जाना वोट डालने आने को।
लोक सभा चुनाव के मद्देनजर , भारतीय क्षेत्र में संपन्न हो चुके दो चरणों के वोटिंग के बाद अब तीसरे चरण का जो मतदान आगामी 7 मई को भारत नेपाल की सीमा पर अवस्थित सीमांचल के अररिया सहित कोशी क्षेत्र के मधेपुरा व सुपौल संसदीय क्षेत्रों में होना है , उसी के मद्देनजर
भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश शर्मा और सलाहकार महेश साह ने रोजगार के सिलसिले में नेपाल में रह रहे भारतीय क्षेत्र के कोशी सीमांचल के नागरिकों को लोक सभा चुनाव के मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए मतदान की तारीख 7 मई को भारत बुलाने का प्रयास शुरू किया है।
जिसके अंतर्गत उपरोक्त स्लोगन लिखे एक पंपलेट रूपी निमंत्रण पत्र को मंच के सौजन्य से नेपाल में भारतीयों के बीच वितरित किया जा रहा है।
भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा व सलाहकार महेश साह स्वर्णकार के नेतृत्व में नेपाल मे रह रहे अररिया, सुपौल और मधेपुरा जिले के नागरिको को मतदान के लिए जागरूक करते हुए अनुरोध किया जा रहा है कि मतदान की तारीख 7 मई से दो दिन पहले ही सभी अपने अपने घर क्षेत्र पहुंच जाएं ताकि बॉर्डर सील के व्यवधान से भी बच जाएं ।
मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि नेपाल के विराटनगर सहित नेपाल के मोरंग , सुनसरी औद्योगिक कॉरिडोर में काफी संख्या मे भारतीय नागरिक कार्य करते हैं और रोजी रोटी के लिए रोजगार भी करते हैं और काफी भारतीय लोग तो अपने पूरे परिवार के साथ ही नेपाल के उक्त क्षेत्रों में रहते है जिसकी संख्या हजारो मे है और कई बार नेपाल के कोशी प्रदेश से लगी नेपाल भारत की सारी सीमायें भारत के चुनाव के वक़्त सील भी कर दिए जाते हैं तो काफी संख्या में भारतीय मतदाता लोग मतदान करनेसे वंचित भी हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय लोकतंत्र के चुनाव रूपी महापर्व मे नेपाल मे रह रहे कोशी सीमांचल के लोगो को आमंत्रण पत्र दे कर मतदान के लिए मतदान से दो दिन पूर्व अपने गृह स्थल जाने का अनुरोध किया जा रहा है।