मौलाना अब्दुल रकीब बनाए गए जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री, जिले वासियों ने दिया बधाई !

जामताड़ा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर एक देहात में पैदा होने वाले किसान हदीस मियां के बड़े पुत्र मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी आज पत्रकारिता के जगत में एक ऊंचाई को छू चुकी है जिन्हें जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया है जिसे लेकर जिले वासियों में हर्ष का माहौल है जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवियों ने जिला संगठन मंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद पेश किए हैं

मौलाना अब्दुल रकीब बनाए गए जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री, जिले वासियों ने दिया बधाई !

जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संगठन मंत्री मौलाना अब्दुल रकीब के बनाए जाने पर दिया जिले वासियों ने बधाई !

संवाददाता/जामताड़ा

झामुमो के कद्दावर नेता डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा है के मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी एक तेजतर्रार बेबाक और बहुत ही लोकप्रिय पत्रकार हैं जिनकी लोकप्रियता को देखकर संगठन ने जिम्मेदारी सौंपी है जिसे सुनकर हमें खुशी महसूस हुई और उज्जवल भविष्य के लिए बधाई देते हैं वहीं नाला विधानसभा क्षेत्र के नेता सफीक अंसारी ने भी बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता बहुत जरूरी है मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं

जिससे हम अपने आप में फक्र महसूस करते हैं वही कौमी इत्तेहाद मोर्चा के संथाल परगना प्रभारी अख्तरुल इस्लाम ने कहा के मौलाना रहमानी के नेतृत्व में संगठन बहुत मजबूती प्रदान करेंगी उनके वतन नावाडीह पंचायत के मुखिया गुल मोहम्मद का कहना है कि मेरे पंचायत क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी को संगठन मंत्री बनाए जाने पर पंचायत के सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान है हम खुशी व हर्ष जाहिर करते हैं कर्माटांड़ ब्लॉक समेत मेरे पंचायत नावाडीह का नाम रोशन किया है

वही वरिष्ठ साहित्यकार गाजी रहमतुल्लाह रहमत ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा पत्रकारिता जगत में मौलाना रहमानी एक उभरता हुआ सितारा है इससे पहले जामताड़ा में खासकर अल्पसंख्यक समाज में कोई इस ओहदे पर नहीं था जिसकी कमी महसूस की जा रही थी लेकिन मौलाना रहमानी के पत्रकारिता जगत में आने से समाज का बहुत फायदा होगा समाज के लोगों का उनसे काफी उम्मीदें हैं वहीं क्षेत्र के समाजसेवी अलीमुद्दीन अंसारी जमीरउद्दीन अंसारी अब्दुल कुद्दुस अंसारी हाफिज नाजिर हुसैन कुरेश अंसारी अब्दुल जब्बार अंसारी रफीक अंसारी अंसारी सलीम उर्फ बीरबल अंसारी डॉ अब्दुल रऊफ अंसारी सहित सैकड़ों जिला वासियों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी है !