अंडर 14 स्कूल मीट के चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों के बीच ठाकुरगंज जन कल्याण मंच के अध्यक्ष सिकन्दर पटेल ने प्रदान किये खेल किट

अंडर 14 स्कूल मीट में जिला स्तर पर चयनित हुऐ खिलाड़ियों के बीच गत शनिवार को ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल के द्वारा प्रोत्साहन हेतु क्रिकेट किट गिफ्ट किया गया।

अंडर 14 स्कूल मीट के चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों के बीच ठाकुरगंज जन कल्याण मंच के अध्यक्ष सिकन्दर पटेल ने प्रदान किये खेल किट

कहा--उनके रहते खिलाड़ियों को नहीं होगी कोई कमीं

सीमांचल/ठाकुरगंज(मुर्तुजा)।

अंडर 14 स्कूल मीट में जिला स्तर पर चयनित हुऐ खिलाड़ियों के बीच गत शनिवार को ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के अध्यक्ष  सिकंदर पटेल के द्वारा प्रोत्साहन हेतु क्रिकेट किट गिफ्ट किया गया।

इस बाबत अंडर 14 में चयनित सभी प्रतिभागियों को  अपने खेल के प्रति मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से सुबाबाई कन्या मध्य विधालय के बच्चों को शिक्षक सह कोच राजाराम महतो की उपस्थिति में क्रिकेट खेलने के लिए जैसे  मैट, बैट, बाल,ग्लप्स,जूता,और जर्सी वितरण किया गया।

इस बाबत ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल से पुछने  पर उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के समक्ष खेल किट की कमी ना हो साथ ही  हमारा ठाकुरगंज हमारी जिम्मेदारी के उद्देश्य को सफल्ता की ओर ले जाने के लिए कुल इकावन हजार की राशी से किट  खरीद कर उपलब्ध कराया गया ।

इस मोके पर अंडर चौदह के खिलाड़ी रवि महतो भिसी ,अमनअंसारी,प्रिंस कुमार साहा, रंजीत पासवान, आतिफ दिलरोफ रोहन कुमार, अंकित कुमार, उदय कुमार साहा,सांतनु कुमार साहा, अभिषेक कुमारमौजूद थे ।

साथ ही वितरण कार्यक्रम में  शिक्षक राजाराम महतो, जहांगीर आलम, सुमन भारती, संध्या कुमारी, समीर कुमार , आशिमा रानी दास, इमा कर्मकार, कुमारी चंदा, मौसमी पाल, पुष्पा कुमारी, जयशंकर कुमार, कपिलदेव यादव के साथ अनिल महराज ,अशोक भारती के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।