नशा विमुक्ति अभियान के अनूठी पहल की शुरूआत कर मोतिहारी जिला पुलिस का भी जलवा बिखेड़ने के प्रयास में लगे एस पी डॉ कुमार आशीष

राज्य भर में फिर बनने जा रहे हैं चर्चा के केंद्र, नशा के विरूद्ध सफल कार्रवाई कर गत वर्ष राज्य भर के एकमात्र किशनगंज एस पी के रूप में मुख्यमंत्री के हाथों किए गए थे सम्मानित

नशा विमुक्ति अभियान के अनूठी पहल की शुरूआत कर मोतिहारी जिला पुलिस का भी जलवा बिखेड़ने के प्रयास में लगे एस पी डॉ कुमार आशीष

पटना/मोतिहारी/सीमांचल(विशाल कुमार)

अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस (26 जून) के अवसर पर पूर्ण शराबबंदी एवं नशा विमुक्ति के लिए महाअभियान के तहत मोतिहारी पुलिस एक अनूठी पहल करने जा रही है।

इस अवसर पर मोतिहारी स्थित न्यू ऑडिटोरियम (कचहरी चौक के पास) में एक संवाद कार्यक्रम कॉफी विथ एस पी का आयोजन किया जा रहा है। जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता शीर्षत कपिल अशोक, भा•प्र•से•, जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी होंगें।

युवाओं की चिर प्रतीक्षित इस मांग पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉ  कुमार आशीष  एसपी मोतिहारी स्वयं युवाओं से उनके कैरियर, अधिकार और कर्तव्यों पर संवाद करेगें। युवाओं से जुड़ी बातें, उनके प्रश्न- उत्तर और सुझाव इस संवाद का केंद्र रहेगीं।

इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुलिस और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से उनकी सफलताओं का रोचक ताना- बाना और संघर्षों की गाथा को जानने का मौका भी मिलेगा।

साथ ही, ये सभी अधिकारी पूर्ण शराबबंदी और नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर युवाओं से इस मुहिम को सफल बनाने का आह्वान करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर व्यापक जनजागरुकता के लिए मोतिहारी पुलिस द्वारा उक्त अवसर पर सुबह में प्रभात फेरी, नशा विमुक्ति दौड़ और ड्राइंग/स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

 प्रतियोगिता पुलिस केन्द्र, मोतिहारी में सुबह 11 बजे से शुरू होगी जिसमें 14 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चें भाग ले सकते हैं।

मोतिहारी पुलिस अपनी सशक्त पुलिसिंग के माध्यम से लोगों की निःस्वार्थ सेवा के साथ इस संवाद कार्यक्रम के द्वारा जनसरोकार एवं खासकर युवाओं से जुड़े मुद्दों पर मित्रवत संवाद द्वारा उनकी राह आसान करने के साथ एक अपराध मुक्त समाज की सफल संकल्पना से ऊर्जावान युवाओं को मजबूती से जोड़ना चाहती है। स्नातक स्तर के सभी योग्य छात्र एवं छात्राओं से इस प्रोग्राम में भाग लेने तथा वरीय अधिकारियों के संघर्षों एवं अनुभवों से सीख लेकर बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान करने की अपील की जाती है।