पूर्णिया डी एम ने दाखिल खारिज के निष्पादन को लेकर की समीक्षा बैठक
पूर्णिया के जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में 16 जुलाई को हुई समीक्षा बैठक में दाखिल खारिज और राजस्व के लंबित मामलों का त्वरित निपटान करने पर जोर दिया गया। सभी अंचलों में विशेष कैंप आयोजित कर आवेदनों को तेजी से निपटाने और समस्याओं को समयबद्ध हल करने का निर्देश दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत और खराब प्रदर्शन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा की गई। राजस्व कार्यों को कैंप मोड में निपटाने और उनकी दैनिक समीक्षा करने का निर्णय लिया गया। किसी भी प्रकार की लापरवाही को अस्वीकार्य बताया गया।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
16 जुलाई को पूर्णिया के जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में एवं अपर समाहर्ता एवं प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा तथा संबंधित पदाधिकारी की उपस्थिति में दाखिल खारिज एवं राजस्व के अन्य लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी के कार्यालय वैश्म में किया गया।
जिसमें अंचलवार हलकावार विशेष कैम्प का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज के लिए प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार त्वरित गति से निष्पादन कर संबंधित लोगों के परेशानियों को समयबद्ध तरीके से हल करने का निर्देश दिया गया।
निर्देशित किया गया कि हल्कावार राजस्व कर्मचारियों के साथ जिला स्तर पर सभी कर्मचारियों की रैंकिंग तय की जाए , सभी अंचलों में दाखिल खारिज हेतु लंबित आवेदनों की हल्कावर सूची बनाने तथा सबसे पुराने लंबित आवेदन को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
तथा दाखिल खारिज एवं राजस्व वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व कर्मचारियों की सूची तैयार करने का निर्देश अपर समाहर्ता को देते हुए दाखिल खारिज में डेटा के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व कर्मचारियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई और दाखिल खारिज में खराब प्रगति पेश करने वाले संबंधित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया।
जिलाधिकारी ने कैंप मोड में राजस्व कार्यो का निष्पादन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि उसकी समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर पर की जाएगी।
बैठक में दाखिल खारिज एवं राजस्व कार्यो के निष्पादन हेतु विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा 35 दिन, 75 दिन से लंबित आवेदनों की अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी स्तर पर गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया और दाखिल खारिज के आवेदनों के निष्पादन में फर्स्ट इन फर्स्ट आउट का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता एवं प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा को दिया गया।
इस निर्देश का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित आवेदनों की जांच कर संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
इस क्रम में बिना वाजिब कारण के यदि दाखिल खारिज आवेदन को अस्वीकृत किया गया तो संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि राजस्व संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। सभी दाखिल खारिज आवेदनों को समयबद्ध और नियमानुसार निस्पादित करने हेतु सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों का हल्कावार अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।



