चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यो मे कोविड वैक्सीनेशन में प्रधानमंत्री के फोटो इस्तेमाल रोक लगाने का राजद ने स्वागत किया है - एजाज अहमद

चुनाव आयोग द्वारा  पांच राज्यो मे कोविड वैक्सीनेशन में प्रधानमंत्री के फोटो इस्तेमाल रोक लगाने का  राजद ने स्वागत किया है - एजाज अहमद

चुनाव आयोग द्वारा  पांच राज्यो मे कोविड वैक्सीनेशन में प्रधानमंत्री के फोटो इस्तेमाल रोक लगाने का  राजद ने स्वागत किया है - एजाज अहमद

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य  में चुनाव आयोग के द्वारा  चुनाव वाले पांच राज्यो में कोविड वैक्सीनेशन में प्रधानमंत्री के फोटो  इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने एक बेहतर कदम उठाया है। साथ ही साथ इन्होंने इन राज्यों में उज्जवला  योजना एवं मुफ्त अनाज योजना के थैला पर भी प्रधानमंत्री के फोटो के इस्तेमाल पर भी रोक लगाए जाने की मांग की है। ज्ञात हो कि कल ही राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पांच राज्यों में वैक्सीनेशन वाले प्रमाण पत्र मे प्रधानमंत्री के  फोटो इस्तेमाल इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी  जिसे चुनाव आयोग ने सही समय मांग को मानकर एक सही और  बेहतर संदेश देश को दिया,  और स्पष्ट रूप से इस बात का संकेत दिया कि चाहे जो भी दल और संगठन को संगठन हो उसे चुनावी लाभ के लिए फोटो  या चिन्ह के इस्तेमाल की छूट नही दी जा सकती है।