जन सुराज नेता शाहनवाज आलम ने सीमांचल के मुस्लिम समाज से 2 अक्टूबर को पटना पहुंचने की अपील की

लोकप्रिय जन सुराज नेता शाहनवाज आलम ने सीमांचल के मुस्लिम समाज से 2 अक्टूबर को पटना में होने वाले जन सुराज के स्थापना अधिवेशन में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही शासन को उखाड़ फेंकने के लिए जन सुराज का अभियान आवश्यक है। सीमांचल के पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, और अररिया जिलों के मुस्लिम समुदाय में इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए जबरदस्त उत्साह है। शाहनवाज आलम ने कहा कि जन सुराज ही एकमात्र पार्टी है जो जनता को जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने का संवैधानिक अधिकार देती है। उन्होंने सीमांचल और बिहार के सभी लोगों से इस ऐतिहासिक अधिवेशन में शामिल होकर जन सुराज के आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।

जन सुराज नेता शाहनवाज आलम ने सीमांचल के मुस्लिम समाज से 2 अक्टूबर को पटना पहुंचने की अपील की

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

आगामी 2 अक्टूबर को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले जन सुराज के स्थापना अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सीमांचल स्थित जन सुराज की संस्थापक टीम ने पूरी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है।

सीमांचल से भारी संख्या में जन सुराज से जुड़े लोगों और स्थापित हुए जन सुराज के कार्यकर्ताओं को पटना ले जाने के लिए विभिन्न साधनों के उपाय किए गए हैं।

चर्चा है कि बिहार के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल क्षेत्र सीमांचल के पूर्णिया किशनगंज कटिहार और अररिया जिले से जन सुराज के स्थापना अधिवेशन में भाग लेने के लिए पटना पहुंचने की होड़ सबसे ज्यादा सीमांचल के मुस्लिम समुदाय में ही मची हुई है।

सीमांचल के पूर्णिया जिले के बायसी विधान सभा क्षेत्र में जन सुराज के उभरते हुए सर्वमान्य नेता शाहनवाज आलम ने बताया कि बिहार की राजधानी पटना की सरजमीं से आगामी 2 अक्टूबर बुधवार को बतौर राजनीतिक पार्टी जन सुराज की स्थापना की घोषणा सुनने के लिए व्याकुल सीमांचल के मुस्लिम समाज को जन सुराज से काफी उम्मीदें हैं ।

उन्होंने बताया कि जन सुराज ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके संविधान का निर्माण भी जन आकांक्षाओं के प्रतीक के रूप में किया गया है और एकमात्र इसी पार्टी में पब्लिक को संवैधानिक अधिकार दिया गया है कि वह इस पार्टी के नक्कारा जन प्रतिनिधियों को वापिस बुला सकेगी।

उन्होंने दावा किया है कि भाजपा की तानाशाहीपूर्ण शासन व्यवस्था को जड़मूल से उखाड़ फेंकने के लिए जन सुराज ने पूरी तरह से कमर कस लिया है और इसी वजह से सीमांचल के मुस्लिम समुदाय में जन सुराज के प्रति जबरदस्त आकर्षण पैदा हुआ है।

उन्होंने सम्पूर्ण सीमांचल के साथ साथ सम्पूर्ण बिहार के लोगों से अपील किया है कि वे पटना में 2 अक्टूबर को होने वाली जन सुराज के स्थापना अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें।

जन सुराज मीडिया आमंत्रण

दिनांक - 2 अक्टूबर 2024

स्थान - वेटनरी कॉलेज, पटना

समय - दोपहर 2 बजे

आप सभी मीडिया साथी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं!