सांसद पप्पू यादव ने किया जीएमसीएच पूर्णिया का औचक निरीक्षण और कहा कि डायलोना और डैक्सोना के भरोसे चल रहा है अस्पताल

सांसद पप्पू यादव ने 3 सितंबर को पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल में आवश्यक दवाओं की गंभीर कमी है, और यह अस्पताल केवल दो दवाओं, डायलोना और डैक्सोना, पर निर्भर है। इस स्थिति को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और अस्पताल के अधिकारियों से सवाल किया कि बाकी दवाओं के लिए आवंटित धन का क्या हो रहा है। सांसद यादव ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया, मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की, और अधिकारियों को सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो वे सख्त कार्रवाई करेंगे।

सांसद पप्पू यादव ने किया जीएमसीएच पूर्णिया का औचक निरीक्षण और कहा कि डायलोना और डैक्सोना के भरोसे चल रहा है अस्पताल

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

बिहार के चर्चित पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जी एम सी एच का औचक निरीक्षण मंगलवार 3 सितंबर को  किया और निरीक्षण के क्रम में जब दवाइयों के रजिस्टर की जांच की तो पाया कि उक्त अस्पताल में जरूरी दवाइयों का घोर अभाव है।

जांच के इस क्रम में  सांसद ने पाया कि इस सरकारी अस्पताल को सिर्फ डायलोना और डैक्सोना के भरोसे चलाया जाता रहा है।

इस लेकर भारी नाराजगी जताते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि विगत 20 सालों के दौरान यह सरकारी अस्पताल जिस तरह की बदतर हालत में आ गया है उसकी कल्पना तक उन्होंने कभी नहीं की थी।

उन्होंने आश्चर्य चकित होकर कहा कि इतने बड़े सरकारी अस्पताल में सिर्फ दो ही दवा का मिलना जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मियों व अधिकारियों के समक्ष ही गंभीर सवाल खड़ा किया कि आखिर इस अस्पताल में आने वाली समस्त दूसरी जरूरी दवाओं के पैसों का क्या हो रहा है और कैसे उन दवाइयों के पैसों का बंदरबांट हो रहा है। 

निरीक्षण के दौरान सांसद पप्पू यादव ने अस्पताल के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, सहित अन्य सभी वार्डों का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों और उनके परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को समझते हुए उचित दिशा-निर्देश संबंधित डॉक्टर और अधिकारी को दिया।

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में सदर अस्पताल के नाम से मशहूर इस राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल जी एम सी एच की स्थिति वर्तमान में अतिचिंताजनक है और ऐसा प्रतीत होता है कि यह सरकारी अस्पताल सिर्फ डायलोना और डैक्सोना जैसी दवाओं के भरोसे ही चल रहा है।

उन्होंने अस्पताल की समस्त सेवाओं में अविलंब सुधार लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि उनका उद्देश्य है कि हर मरीज का उचित इलाज हो और उन्हें हरेक सुविधाएँ मिलें।

उन्होंने अपने इस औचक निरीक्षण का मकसद पूर्णिया की जी एम सी एच की सेवाओं को बेहतर बनाना बताया , ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति को सही समय पर सही चिकित्सा सुविधा यहां पर उपलब्ध हो सके।

उन्होंने साफ़ तौर पर कह दिया कि अगर इस अस्पताल की सेवा नहीं सुधरेगी, तो वह अस्पताल के सभी मामले में उचित कार्रवाई करना शुरू करेंगे।