जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

खुदा वक्श वेल्फेयर ट्रस्ट कि ओर से रविवार को सड़क किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच खुदा वक्श वेल्फेयर ट्रस्ट के मेम्बर शहनवाज आलम उर्फ मोनु ने कंबल का वितरण करते हुए कहा कि खुदा वक्श वेल्फेयर ट्रस्ट लोगों कि सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है और खासतौर से गरीब गुरूवा परिवारों के लिए। मोनु ने कहा कि कंबल बांटने का काम  1 जनवरी से लेकर जनवरी के पुरे  महिने तक चलेगा क्योंकि ठंड में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। मोनु ने कहा कि कंबल बांटने का यह मुहिम जोर व सोर से  पटना, जहानाबाद और अरवल में कई दिनों से चल रहा है। कड़ाके की ठंड़ को देखते हुए  रिक्शा चालक, ठेला चालक, सड़क किनारे जीवन व्यतीत करने वाले लोग, झोपड़पट्टी में रहने वाले लगभग 100 लोगों के बीच कंबल का वितरण करते हुए कहा कि समाज में उचे रूतवे वाले सभी लोगों को इससे सबक लेने की जरूरत है और गरीबों के लिए उन्हें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये ताकि समाज में बेहतर कार्य किया जा सके। इस मौके पर जावेद हुसैन उर्फ  सोनु समेत अन्य लोग मौजुद थे।