किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए एक और सड़क चौड़ीकरण योजना के शिलान्यास के प्रोग्राम का पोस्टर जारी किया

कहा - किशनगंज में किसी भी राजनीति का कोई असर कांग्रेस की मजबूती पर नहीं पड़ेगा

किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए एक और सड़क चौड़ीकरण योजना के शिलान्यास के प्रोग्राम का पोस्टर जारी किया

सीमांचल/किशनगंज(विशाल कुमार)

किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन के विरूद्ध बेसिरपैर के आरोपों को मढ़ कर विधायक की राजनीतिक छवि को आघात पहुंचाने वाले कतिपय राजनीतिक साजिशकर्ताओं की एक बार फिर से तब आंखों की नींद हराम हो गई , जब किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजाहारुल हुसैन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र किशनगंज के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पोठिया बाजार से चिचुआबाड़ी जाने वाली पी डब्लू डी सड़क के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को सरकार और विभाग से स्वीकृत कराकर इस बात की सूचना अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के बीच बायरल कर दी।

विधायक ने अपने विरोधियों के कटे पर नमक छिड़कने का काम करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता को सूचित किया है कि वह अब शीघ्र ही उक्त सड़क चौड़ीकरण योजना का शिलान्यास अपने हाथों करेंगे।

स्मरणीय है कि किशनगंज क्षेत्र में इन दिनों सुनियोजित राजनीति के अंतर्गत कांग्रेस विरोधी वातावरण कायम करने की साजिशें जोर शोर से जारी की गई है जिसमें महज मुठ्ठी भर स्वार्थ लोलुपों के माध्यम से दामलबाड़ी में निर्मित एक सड़क  को लेकर विधायक के विरुद्ध कुप्रचार किए गए हैं।

इसीलिए , अब उन विरोधियों के कटे पर नमक छिड़कने की जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने अगले शिलान्यास कार्यक्रम का पोस्टर जारी कर उक्त पोस्टर को भी बायरल करना शुरू कर दिया है और इस संवाददाता से बातचीत में कहा है कि किशनगंज क्षेत्र में कांग्रेस मजबूती से स्थापित रहेंगी और कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की किसी भी घटियां राजनीति का कोई असर किशनगंज में नहीं पड़ेगा।