समाजसेवी राजकुमार चौधरी की अगुआई में भीम आर्मी ने उत्साहपूर्वक बाबा साहब का जयंती मनाया
पूर्णिया के खुश्कीबाग स्थित कप्तानपाड़ा इलाके में लोकप्रिय समाजसेवी राजकुमार चौधरी की अगुआई में भीम आर्मी पूर्णिया ने बड़े उत्साह के साथ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती को मनाया और बाबा साहब अमर रहे का नारा बुलंद किया।
- डॉ भीम राव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया
- समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने लोगों से बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की
सीमांचल/पूर्णिया(विशाल कुमार)
इस अवसर पर बाबा साहब अम्बेडकर के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने कहा कि सभी लोगों को बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए और शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक घर को अलख जगानी चाहिए , ताकि , गुलामी की जंजीर से हम मुक्त हो सकें।
इस अवसर पर बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । जिसमें समाजसेवी राजकुमार चौधरी सहित उक्त अवसर पर उपस्थित भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से पुष्प अर्पित किया।
स्मरणीय है कि इस बार बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती के साथ साथ पूर्णिया में महावीर जयंती और सतुआनी वैशाखी बिहू सुरूआ पर्व की भी धूम मची है।