फुलवारी नगर परिषद में विकास के बारे में क्या कहते हैं युवा पीढ़ी

फुलवारी नगर परिषद में  विकास के  बारे में क्या कहते हैं युवा पीढ़ी

फुलवारी नगर परिषद में  विकास के  बारे में क्या कहते हैं युवा पीढ़ी

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

जैसा कि सभी लोगों को पता होगा राज्य सरकार ने बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश 2022 अधिसूचित कर नगर निकायों में महापौर-उपामहापौर या अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन की नई प्रणाली लागू की है। बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश 2022 की गजट अधिसूचना जारी होने के साथ ही नगर निकायों में महापौर-उपामहापौर या अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन की पुरानी प्रणाली समाप्त हो गई है। अभी तक नगर निकायों में महापौर-उपमहापौर वार्ड पार्षदों द्वारा ही चुने जाते थे। वार्ड पार्षदों के बहुमत से ही उन्हें हटाए जाने की व्यवस्था थी। आगे इन पदों पर बैठे व्यक्ति की मृत्यु, पदत्याग या बर्खास्तगी की स्थिति में बची हुई अवधि के लिए जनता के बीच से निर्वाचित व्यक्ति ही इन पदों को ग्रहण करेंगे।

      फुलवारी नगर परिषद चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे है। पहले सभापति या उपसभापति वार्ड पार्षद चुना करते थे लेकिन इस बार होने वाले चुनाव में सभापति, उपसभापति को चुनने का अधिकार जनता को दिया गया है।

क्या कहते हैं युवा पीढ़ी

युवा पीढ़ी आदिल रजा उर्फ खुस्सु का कहना है कि फुलवारी शरीफ विकास के मामले में काफि पिछड़ा हुआ है यहां न तो बच्चों के खेलने का कोई मैदान, न ही लाइब्रेरी, न ही रेन बसेरा की कोई सुविधा उपलब्ध है। जफर ने बताया कि फुलवारी शरीफ राजधानी से काफि करीब होने के बाबजुद विकास के मामले में पिछे है जिस तरह विकास होना चाहिये वैसा विकास यहां नाम मात्र है। ईमरान ने बताया कि फुलवारी नगर परिषद स्वच्छता और विकास के मामले में काफि बेहतर है । आमीर ने बताया कि फुलवारी नगर परिषद का सभापति आफताब आलम को चुना जाना चाहिये क्यांकि उनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता , उनके कार्यकाल में फुलवारी में विकास की गंगा सी बह गई है जैसे सभी वार्डो में पीसीसी सड़क, जल जमाव से निजात के लिये ड्रेनेज, सड़कों पर स्ट्रीट लाईट, प्रतिदिन सभी वार्डो में साफ-सफाई की व्यवस्था समेत अन्य कार्यो के लिए फुलवारी को पुरे बिहार में जाना जाता है।

क्या कहते है फुलवारी नगर परिषद के सभापति

वहीं फुलवारी नगर परिषद के सभापति आफताब आलम ने बताया कि नगर परिषद के बजट में पेश किये जायेगें ये मुद्देः-सभी वार्डो में लाइब्रेरी, कम्युनिटी क्लिनिक, आर्ट एण्ड कल्चर, ट्रेनिंग, कंपीटिशन, प्राईज, महापुरूषों के नाम पर टुर्नामेंट, शायर और कवियों को प्रोत्साहन इत्यादि जैसे कार्यो को प्रोत्साहन दिया जायेगा।