कुमुदिनी ट्रस्ट परिसर में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
कुमुदिनी ट्रस्ट परिसर में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)
पुलिस कॉलोनी, अनीसाबाद, स्थित कुमुदिनी एजुकेशनल सह चैरिटेबल ट्रस्ट तथा कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय भवन में 73वाँ गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया . इस मौके पर कोरोना गाइडलाइन्स के तहत संस्कृत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया .ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर के सुरक्षा प्रहरी श्री शकील अहमद के द्वारा झंडोतोलन कर के किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत निर्मल एंड ग्रुप ने नन्हा “स्कूल चले हम “ . ..........गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके किया गया ं। स्नेहा एन्ड ग्रुप ने “कर हर मैदान फ़तेह “ गाने पर मनमोहक नृत्य पेश कर लड़कियां किसी से कम नहीं का सन्देश दिया । ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी ने कहा की भारत का विकास यहाँ के युवाओ के द्वारा सजग प्रयास से ही हो सकता है. और यहाँ जितने भी बच्चो ने परफॉर्म किया वो वास्तव में हुनर के पक्के है तथा अपने हुनर के बल पर एक दिन बहुत नाम कमायेंगे । कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर की प्राचार्य अंकिता कुमारी ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा की कुमुदिनी एजुकेशनल सह चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा कार्य करती रहेगी तथा बच्चो में शिक्षा के प्रति ईमानदारी बरतने की बात कही।