ईद की तैयारी में डूबे फुलवारीवासी, 30 रोजे रखने का ईनाम है ईद-दाउदी

ईद की तैयारी में डूबे फुलवारीवासी, 30 रोजे रखने का ईनाम है ईद-दाउदी

ईद की तैयारी में डूबे फुलवारीवासी

30 रोजे रखने का ईनाम है ईद-दाउदी

फुलवारी शरीफ (प्रवेज आलम)

मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फित्र मंगलवार 3 मई को मनाया जायेगा। ऐसे में ईद की खरीदारी को लेकर बाजार में लोगों का उत्साह परवान चढ़ा हुआ है ।  चाँद रात को रौशन करने के लिए बाजार से लेकर गलियों तक सजाया जा रहा है । रौलेक्स , झाड फानूस , किसिम किसिम के रन बिरंगी बिजली के बल्बों को लगाया जा रहा है ।घरो से लेकर गलियों मुहल्ले में युवाओं की टोली का उत्साह चाँद रात को रौशन जगमग करने के लिए चरम पर है ।

           रमजान का यह पाक माह व ईंद के त्यौहार को लेकर बाजारों में अच्छी खासी खरीददारों की भीड़ देखी जा रही है ।  इसको लेकर मुस्लिम बंधुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । बाजार गुलजार हो चुके हैं। बाजार में सेंवई, खजूर आदि खाने-पीने की चीजों की बिक्री बढ़ गई है। सुबह से ही दुकानें सज जा रही हैं और रात तक बाजार ग्राहकों से गुलजार रहते हैं। युवा वर्ग  में ईद को लेकर खासा उत्साह है। वहीं स्टार कम्प्युटर इंस्टीच्युट के संस्थापक प्रवेज आलम ने कहा कि जहां रमजान के रूकसत होने का गम है वहीं ईद के आने की खुशी भी लोगों के चेहरे पर देखने को मिल रही है। वे त्योहार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ईद की खरीदारों की भीड़ आंचल कलौथ, बनारस साड़ी सेंटर, मिनार, अली फैसन समेत अन्य ंरेडीमेड के दुकानों पर अधिक देखी जा रही है । ईद को लेकर बाजार में दर्जनों  अस्थायी दुकानें लगाई गई है, जिसमें लच्छा सेंवई से लेकर पिन खुजूर, टोपी, अतर, सूरमा एवं कपड़ा आदि के हैं। बाजार में भी ईद की रौनक देखने को मिल रही है। जगह-जगह बिक रही शीर मगर शहनवाज शीर चाय कि दुकानों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं लेती। लोग ईद के लिए कपड़े, कालीन, चादर, कुशन, पर्दे, मेवे, सेवई-लच्छा , साज सज्जा आदि की खरीदारी में जुटे रहे । लच्छा व इत्र की खुशबु से बाजार की फिजां का रौनक देखते ही बन रहा है । कपड़े और आभूषण खरीदने के लिए महिलाएं बाजारों में पहुंच रही हैं, जिससे देर रात तक बाजार गुलजार रहता है । आधुनिक फैशन की बात हो और कपड़ों के साथ गहनों की खरीदारी ईद की खुशी को और भी बढ़ाने में लगी है । बाजारों में लच्छे की कीमत अस्सी से लेकर एक सौ बीस रूपये तक है वहीँ घी का लच्छा चार से पांच सौ रूपये किलो बिक रहा है । पूरे दिन बाजार में खरीदारी करने के लिए खरीदारों का रेला उमड़ रहा है। मुकद्दस रमजान माह के बाद खुशियों की सौगात लेकर ईद आती है। खरीदारी करने के लिए रोजेदार व घर की महिलाएं देर रात तक आती जाती रहती हैं  ।  ईद की खरीदारी अब दिन से देर रात तक होने की वजह से महतवाना , बौली, चुनौती कुआं , चौराहा , टमटम पड़ाव , सदर बाजार , ईसापुर , गुलिस्तान महल्ला , नया टोला  समेत मुस्लिम बहुल इलाके में लोगों की उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है । इससे शहर के प्रमुख बाजारों की सड़कें जाम की चपेट में आ गई हैं। थानेदार एकरार अहमद खान लगातार पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहे हैं । भीड़ में असामाजिक तत्वों पर पुलिस टीम की चौकस नजर है । सादे लिबास में पुलिस फोर्स को लगाया गया है ताकि ईद की खरीदारी करने आई महिलाओं को कोई दिक्कत परेशानी न हो ।