पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के एन डी ए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न

पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति बताई। नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार महिला सशक्तिकरण की पहचान बन चुकी है और अगली बार जीत मिलने पर एक करोड़ बिहारियों को रोजगार दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे आपसी मतभेद भूलकर एकजुट हों और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बनाएं। सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के आगामी पूर्णिया दौरे और एयरपोर्ट उद्घाटन की भी चर्चा हुई।

पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के एन डी ए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

पूर्णिया सदर विधान सभा क्षेत्र के लिए होने वाले अगले विधान सभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पूर्णिया के कला भवन परिसर में एन डी ए गठबंधन वाले समस्त दलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पूर्णिया जिला भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज। सिंह की अध्यक्षता में बड़े धूम धाम से सम्पन्न हुआ।

अप्रत्याशित संख्या में जुटी एन डी ए गठबंधन वाले दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केन्द्रीय सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आहवान किया कि इस बार के आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल कर फिर से बिहार में नीतीश कुमार की ही सरकार बनाने के लिए सभी गठबंधन दलों को एकमुश्त एकजुट हो जाना है और इस चुनाव में उम्मीदवार के चेहरे की जगह एकमात्र एन डी ए गठबंधन को देखना है और सारे भेदभाव गिले शिकवों को भूलाकर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एन डी ए की सरकार बनाना है।

दोनों नेताओं ने देश और राज्य की एन डी ए सरकारों के द्वारा जनता के लिए किए गए लाभकारी कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी जी पूर्णिया पधारेंगे और पूर्णिया की नवनिर्मित हवाई अड्डा का उदघाटन करते हुए पूर्णिया एयर पोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री का वह आगमन और उसके उपलक्ष्य में होने वाली एन डी ए गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं की रैली बिहार विधान सभा चुनाव के दृष्टिकोण से अंतिम स्वतंत्र रैली होगी।क्योंकि संभव है कि उसके बाद ही चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा कर दी जाय और बिहार में आचार संहिता लागू हो जाय।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने नया फैसला लेकर उपभोक्ताओं के कटे हुए बिजली कनेक्शन को भी जोड़ने का आदेश दे दिया है और अभी तक बिहार में लगभग पचास लाख लोगों को रोजगार दे चुकी नीतीश कुमार की सरकार ने अपने अगले शासन काल में पूरे एक करोड़ बिहार वासियों को नौकरी और रोजगार देने का फैसला लिया है।

लेकिन , इसके लिए आप सभी जनता की मदद हमें चाहिए और अगली बार भारी बहुमत से जीताकर नीतीश जी की फिर से सरकार बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 20 साल काम करने का मौका दिए हैं तो आगे भी हमें काम करने का मौका दीजिए।

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि पूर्णिया में हमारे सभी कार्यकर्तागण एन डी ए परिवार के रूप में स्थापित हो जाएं और परिवार बनकर चुनाव लड़ें।

मंत्री हरि सहनी ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली के युवराज और बिहार के युवराज मिलकर बिहार में घूम रहे हैं और बिहारियों को अपमानित कराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन युवराजों ने मखाना फोड़कर हम मखाना उत्पादकों का मजाक उड़ाया है तो हम भी उन्हें चुनाव में पछाड़कर मजाक का प्रयाय बना देंगे।

पूर्णिया जिले के बनमनखी सु० विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि जनता को इंडी गठबंधन वालों की गुंडागर्दी से सचेत रहने की सख्त जरूरत है क्योंकि ये महागठबंधन वाले खुले तौर पर गुंडागर्दी करने पर उतारू हो रहे हैं।उन्होंने जनता को आहवान किया कि उन गुंडों को चुनाव में हरा कर मुंहतोड़ जवाब देना होगा।

मंत्री लेसी सिंह ने उपस्थित एन डी ए कार्यकर्ताओं और समर्थकों को आहवान किया कि वे इस सम्मेलन स्थल से संकल्प ले कर जाएं कि इस बार पूर्ण बहुमत की एन डी ए गठबंधन वाली नीतीश कुमार की सरकार बनानी है।

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि देश भर में बिहार के नीतीश कुमार की सरकार की पहचान महिला सशक्तिकरण वाली सरकार के रूप में बन चुकी है।इसलिए इस इतिहास को कायम रखने की जरूरत है।

सभी नेताओं ने अपने अपने संबोधनों में पूर्णिया सदर विधान सभा क्षेत्र के सिटिंग भाजपा विधायक विजय खेमका को पूरी ताकत से इस बार भी मदद करने की अपील जनता से की।नेताओं ने स्पष्ट कहा कि हमारे एन डी ए के पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ऐसे लोकप्रिय विधायक हैं जिनसे समाज का कोई तबका नाराज नहीं है और सबसे बड़ी बात यह कि यह विधायक विवादों से परे रहने वाले विधायक के रूप में ख्यात हैं।

पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र एन डी ए कार्यकर्ता के सम्मेलन में युवा लोजपा रामविलास केc प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय , पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा , हम के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव , सम्मेलन के संयोजक संजय मिश्रा , भाजपा के जिला प्रभारी आलोक भगत , बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी , सम्मेलन की सभा के संचालक सह भाजपा के जिला महासचिव संजीव सिंह , भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजहर , भाजपा के पूर्व पूर्णिया जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा उर्फ अन्नी , भाजपा नेता अरविंद कुमार भोला , प्रख्यात भाजपा महिला नेता सरिता राय , नगर निगम पूर्णिया की डिप्टी मेयर सह लोकप्रिय भाजपा नेत्री पल्लवी गुप्ता , भाजपा के पूर्णिया जिला अध्यक्ष मनोज सिंह , जदयू नेता अविनाश कुमार , भाजपा की जिला महासचिव सह प्रख्यात नेत्री नूतन गुप्ता , भाजपा के पूर्णिया जिला मीडिया प्रभारी राहुल , के परिश्रम और मेहनत से सम्मेलन के दौरान भीड़ अनुशासित बनी डटी रही और अपने नेताओं के दिशा निर्देश को ग्रहण की।