वोटर अधिकार यात्रा के ज़बरदस्त कामयाबी के बाद अब प्रधानमंत्री 15 सितंबर से शुरू करने जा रहे पूर्णिया से हवाई सेवा
15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आकर नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और पूर्णिया से हवाई सेवा की ऐतिहासिक शुरुआत करेंगे। इसे सीमांचल और कोसी क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग की पूर्ति और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार का बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है। इससे पहले 29 अगस्त को पूर्णिया में एनडीए का संयुक्त सम्मेलन होगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम कांग्रेस-राजद महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा से बढ़ते प्रभाव को रोकने और विपक्ष की रणनीति को कमजोर करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल के मुख्यालय पूर्णिया से आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई सेवा की ऐतिहासिक शुरूआत करेंगे और इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया एयर पोर्ट का उदघाटन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन की तैयारी शुरू कर दी गई है। जबकि इसके पहले पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय में समस्त एन डी ए गठबंधन का संयुक्त राजनीतिक सम्मेलन 29 अगस्त को पूर्णिया के ऐतिहासिक कला भवन परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
जिसके बाद आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया एयर पोर्ट का उदघाटन प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न कराने की तैयारी शुरू की गई है। पूर्णिया एयरपोर्ट के उदघाटन कार्यक्रम को पूर्णिया सहित संपूर्ण सीमांचल और कोशी प्रमंडल क्षेत्र के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर बिहार की सत्तारूढ़ भाजपा जदयू गठबंधन वाली एनडीए सरकार का महत्वपूर्ण चुनावी दाव माना जा रहा है।
आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया के नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का उदघाटन करते हुए पूर्णिया से हवाई सेवा की ऐतिहासिक शुरूआत कर पूर्णिया सहित संपूर्ण सीमांचल और कोशी क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्रों की जनता की न सिर्फ इस चिरलंबित मांग की पूर्ति करेंगे , बल्कि , बिहार में अपने विरोधी दलों कांग्रेस राजद और वामपंथी पार्टियों के द्वारा राहुल तेजस्वी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा के बहाने जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए किए जा रहे राजनीतिक प्रयासों पर कुठाराघात भी करेंगे।
जारी चर्चाओं के अनुसार बताया जाता है कि , महागठबंधन के कांग्रेस और राजद नेताओं की वोटर अधिकार यात्रा से जनता को लगातार दिग्भ्रमित होते देखकर भाजपा जदयू गठबंधन वाली एन डी ए ने ऐन चुनाव की घोषणा से पहले पूर्णिया में प्रधानमंत्री के हाथों एयर पोर्ट का उदघाटन कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया है।
हालांकि , प्रधानमंत्री की इस भावी सीमांचल पूर्णिया यात्रा को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हो पायी है। लेकिन , भाजपाई सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार , इस मद में तैयारियां शुरू कर दिए जाने की खबर है और चर्चा है कि बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर सीमांचल के राजनीतिक महकमें में उछलकूद मचा रही महागठबंधन की कांग्रेस और राजद के उत्साह पर कुठाराघात पहुंचाने की रणनीति के तहत ही भाजपा जदयू गठबंधन वाली एनडीए की ओर से सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल के मुख्यालय पूर्णिया में डायरेक्ट प्रधानमंत्री के आगमन का कार्यक्रम बना दिया गया है।जिसके लिए तय किए गए कार्यक्रमों के अनुसार , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को नव निर्मित पूर्णिया एयर पोर्ट का उदघाटन करते हुए उसी दिन से पूर्णिया से हवाई सेवा की ऐतिहासिक शुरूआत करेंगे।