पूर्णिया गुलाबबाग गणेश चतुर्थी मेले का उद्घाटन – 12 दिवसीय महोत्सव 2025
पूर्णिया के गुलाबबाग में गणेश चतुर्थी महोत्सव मेला 27 अगस्त को शुरू हुआ, जो 12 दिनों तक चलेगा। इसका उद्घाटन एसडीएम पार्थ गुप्ता, जिला परिषद वाइस चेयरमैन नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, नगर निगम मेयर विभा कुमारी और समाजसेवी जितेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से किया। मेला कमिटी के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मेले में झूले, मीणा बाजार, खेलकूद और अन्य आकर्षण होंगे। विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कर उद्घाटन किया गया। जिला प्रशासन और स्वयंसेवकों द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित की गई। मेले में प्रत्येक दिन नए कार्यक्रम होंगे और गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया।

सीमांचल -विशाल/पिंटू/विकास
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पूर्णिया प्रमंडल के मुख्यालय पूर्णिया स्थित प्रसिद्ध व्यवसायिक मंडी क्षेत्र गुलाबबाग में गणेश चतुर्थी के मौके पर आयोजित 12 दिवसीय गणपति महोत्सव मेला की शुरूआत बुधवार 27 अगस्त की संध्या में की गई।
गणपति महोत्सव के अवसर पर लगने वाले मेला का उदघाटन पूर्णिया सदर के एस डी एम पार्थ गुप्ता , जिला परिषद उपाध्यक्ष सह मेला कमिटी के संरक्षक नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह , पूर्णिया नगर निगम की मेयर विभा कुमारी , समाजसेवी सह मेला कमिटी के संयोजक जितेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से किया।
27 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाले गुलाबबाग के इस गणपति महोत्सव मेला का आयोजन इस वर्ष पूरे तामझाम के साथ किया गया है।
मेला कमिटी के स्वागताध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गणेश चतुर्थी के मौके पर गुलाबबाग में गणपति महोत्सव मेला का आयोजन धूमधाम से शुरू किया गया है।
उदघाटनकर्ता पूर्णिया के एस डी एम पार्थ गुप्ता (आई ए एस) , जिला परिषद पूर्णिया के वाइस चेयरमैन नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह , नगर निगम पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी और समाजसेवी जितेन्द्र यादव के प्रति आभार जताते हुए मेला कमिटी के स्वागताध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजेश कुमार झा ने कहा कि मेले में हर दिन प्रोग्रामों का बदलाव होता रहेगा जबकि दूसरी ओर मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में मीणा बाजार , झूले वगैरह से लेकर खेलकूद सामग्री अपनी छंटा बिखेरेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर गणमान्य अतिथियों को मेला कमिटी की ओर से सम्मानित किया गया।
वार्ड आयुक्त पप्पू ने बताया कि मेले में जिला प्रशासन के सौजन्य से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किए गए हैं और मेला कमिटी के स्वयं सेवकों के द्वारा भी मेले की भीड़ पर निगाहें तैनात रखी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सारे विधि विधानों व मंत्रोच्चारणों द्वारा पूजा संपन्न कराने के बाद मेला का विधिवत उदघाटन कराया गया है।