सिक्ख समाज की अंतिम उम्मीद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल पर विश्वास
समाज के उद्धार के लिए दर ब दर ठोकरें खाते सिक्ख समाज की अंतिम आस अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल पर, तख्त श्री हरि मंदिर जी गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष सह सिख धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमैन सरदार लखविंदर सिंह लक्खा की निगाह में एकमात्र उद्धारक डॉ दिलीप जायसवाल

सीमांचल (अशोक/विशाल)
बिहार सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण बिहार में अल्पसंख्यक सिक्ख पंजाबी समुदाय बेहाल हैं।इस समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यक समुदाय का कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है। इनके उन बच्चों को सरकार की ऐसी उपेक्षापूर्णं रवैये का दंश झेलना पड़ रहा है जो स्कूल कॉलेजों में पढ़ते हैं लेकिन उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त अल्पसंख्यक समुदाय की सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
तख्त श्री हरि मंदिर जी गुरूद्वारा पटना साहिब कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष सह सिख धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमैन सह गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा किशनगंज के अध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा सहित तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह , पूर्वी भारत सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार सूरज सिंह नलवा , तख्त श्री हरि मंदिर जी गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही के अनुसार , सिक्ख पंजाबी समुदाय के बच्चों को ब्लॉक से सिक्ख अल्पसंख्यक का सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है और न ही उनके बच्चों को आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है।
उन्होंने बिहार में अपने समुदाय के साथ हो रही ऐसी उपेक्षा पर बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिर क्यूं बिहार सरकार हम सिक्खों की ओर से बेखबर हो गई है और हमारे समुदाय के बच्चों को सरकार से प्रदत्त सुविधाएं उपलब्ध कराने में आनाकानी करने लगी है।
उन्होंने कहा कि अपने सिक्ख समाज के हित की मांग करते हुए उन्होंने दो दो बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट किया , अब तक के एक मुश्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर देश की महामहिम राष्ट्रपति सहित बिहार सरकार के तमाम अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों से भी गुहार लगाया लेकिन , सारे आरजू मिन्नत और गुहार नक्कारखाने में तूती की आवाजें ही साबित हुए हैं।
तख्त श्री हरि मंदिर जी गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा सहित उपरोक्त सभी सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बिहार राज्य भर के सिक्ख समाज चारो तरफ से निराश होकर अब अपने समाज के सबसे बड़े हमदर्द रहे सीमांचल के विधान पार्षद सह बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल की ओर आस लगाए बैठे हैं ताकि उनकी मांगें पूरी कराई जा सके।
उन्होंने कहा कि डॉ दिलीप जायसवाल प्रारंभ से ही उनके सिक्ख समाज के प्रति उदार रहते आए हैं अतः अब शेष उम्मीद और आस सिक्ख समाज की उन्हीं पर जा टिकी है कि वही हम सिक्खों और हमारे बाल बच्चों का उद्धार सरकार से करवाएंगे।
सिक्ख समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि सरदार लक्खा सिंह ने कहा कि यह कैसी अजीबोगरीब विडंबना है कि बिहार सरकार द्वारा गठित होने वाले अल्पसंख्यक आयोग की कमिटी में भी हम सिक्ख समाज के प्रतिनिधित्व को नजरंदाज किया जा रहा है और हमारे समाज के प्रतिनिधि को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक आयोग में उपाध्यक्ष की भी पदवी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल से अपने सिक्ख समाज का उद्धार कराने की मांग की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि डॉ दिलीप जायसवाल बिहार भर में सबसे बड़े मानवता के सेवक और हम जैसे दबे कुचले समाज के उद्धारक के रूप में प्रारंभ से ही सुविख्यात रहे हैं अतः हमारे समाज की अंतिम आस अब उन्हीं के भरोसे टिकी है।