पूर्णिया में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में डॉ. दिलीप जायसवाल का आह्वान: इंसानियत और मानवता को अपनी ताकत बनाएं

पूर्णिया में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में वैश्य समाज की एकजुटता और अधिकारों पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. दिलीप जायसवाल, जो भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री हैं, ने वैश्य समाज से इंसानियत और मानवता को अपनी ताकत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कलयुग में किसी देवता या पीर का अवतार नहीं होगा, इसलिए मानव को ही अवतारी रूप धारण कर परोपकारी बनना होगा। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पवन जायसवाल ने समाज को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने और घरों से बाहर निकलने का आह्वान किया। पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने वैश्य समाज को एकजुट होकर राजनीतिक तरक्की में आने वाली बाधाओं का सामना करने की सलाह दी। डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने उपजातियों में विभाजित समाज को एक माला में गूंथकर एकजुट होने की जरूरत पर बल दिया।

पूर्णिया में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में डॉ. दिलीप जायसवाल का आह्वान: इंसानियत और मानवता को अपनी ताकत बनाएं

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

  • बीजेपी धीरे धीरे वैश्य समाज को ही समस्त बागडोर सौंपने को उत्सुक लेकिन इसके लिए वैश्य को जज्बा पैदा करना
  • वैश्य महासम्मेलन बिहार के अध्यक्ष सह विधायक पवन जायसवाल ने वैश्य को अधिकार के लिए घरों से बाहर निकलने की सलाह दी
  • पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने एकजुटता की जरूरत पर बल देते हुए बताया कि हमारी राजनीतिक तरक्की में खराब शक्तियां बाधक
  • वहीं नामी गिरामी सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने उपजातियों में विभक्त समाज को एक माला में एकत्रित होने का आहवान किया

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की पूर्णिया प्रमंडल इकाई द्वारा प्रख्यात सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित वैश्य समागम में उमड़ी भीड़ के बीच पूर्णिया प्रमंडल के वैश्य समाज के लाल और बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री सह पूर्णिया किशनगंज अररिया के त्रिस्तरीय विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल का नागरिक अभिनंदन पूर्णिया के विशालकाय आर्ट गैलरी भवन में किया गया।

इस अवसर पर डॉ दिलीप जायसवाल का अभिनंदन करते हुए पूर्णिया के सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने सीमांचल के वैश्य समाज के नेता सह कटिहार के विधायक तार किशोर प्रसाद को पहले बिहार की पूर्व एनडीए सरकार में उप मुख्यमंत्री का गौरव प्रदान कराया था और अब इस सीमांचल के वैश्य समाज के लोकप्रिय प्रतिनिधि डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार प्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

उन्होंने कहा कि 56 उप जातियों में विभक्त हमारे वैश्य समाज को भी अब एक 18 प्रतिशत आबादी वाले समुदाय की एकता की तर्ज पर पूरी तरह से एकजुट हो जाने की जरूरत है।क्योंकि , 56 उपजातियों के उप नाम में विभक्त रहने से एक ओर हमारे समाज को नुकसान उठाना पड़ रहा है तो दूसरी ओर इसी अलगाव की वजह से हमें साजिश पूर्वक 27 प्रतिशत से सीधे 3 प्रतिशत पर लाकर खड़ा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की साजिश 18 प्रतिशत आबादी वाले एक समुदाय विशेष को ऊपर दिखाने के लिए नई जनगणना के दौरान की गई है।

डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस लिए हम वैश्यों को भी एक जूट हो जाने की सख्त जरूरत पड़ गई है। उप जातियों में विभक्त सभी वैश्य अब उप नाम और उप जातियों को दरकिनार कर सिर्फ वैश्य नाम से एक ही माला में गूथ जाएं।

डॉ दिलीप जायसवाल के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ,  पूर्णिया नगर निगम की उप महापौर श्रीमती पल्लवी गुप्ता , कटिहार के त्रिस्तरीय विधान पार्षद अशोक अग्रवाल , पूर्णिया सदर के विधायक विजय खेमका ,   वैश्य महासम्मेलन बिहार के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार साहा , वैश्य समाज की नव नियुक्त राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ,कटिहार नगर निगम की मेयर श्रीमती उषा अग्रवाल , पूर्णिया के प्रख्यात सर्जन डॉ ओ पी साहा ने इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए पूर्णिया प्रमंडल के वैश्य समाज की सराहना किया।

वहीं , वैश्य महासम्मेलन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक पवन जायसवाल ने इस कार्यक्रम में शामिल वैश्य समाज को अपने क्रांतिकारी भाषण से ऊर्जा प्रदान करते हुए वैश्य समाज को आहवान किया कि हमें अपने अधिकार की रक्षा के लिए अपने अपने घरों से बाहर निकलने की जरूरत है नहीं तो अब तक जो भी हम वैश्यों को मिला है , वह भी हमारे हाथ से छीन जायेगा।उन्होंने साफ साफ कह दिया कि वैश्य समाज को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद हासिल हुआ यह हमारे समाज की बहुत बड़ी तरक्की है और उसके आगे की तरक्की हासिल करने के लिए हम सभी को अपने समाज की संख्या दिखाने की जरूरत है।

अपने शानदार अभिनंदन पर खुशी और गर्व का अहसास कराते हुए वैश्य समाज के हितों के संतरी सह बिहार सरकार के राजस्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सीमांचल के लोकप्रिय विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने वैश्य समागम में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए वैश्य समाज को एकत्रित हो कर एकताबद्ध होने का आहवान किया और कहा कि जिस समय से सारे वैश्य समाज एक माला में अपनी एकता बना लेंगे , उसी समय से इस समाज के आगे बढ़ने की उम्मीद ठोस हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि हम बहुत गौरवान्वित हैं कि हमारे वैश्य समाज का ही देश में पीएम , गृह मंत्री , से लेकर आज बिहार में भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष है और उसके लिए भाजपा के हम कृतज्ञ हैं क्योंकि यह भाजपा की ही देन है।

उन्होंने कहा कि दूसरी राजनीतिक पार्टियां वैश्य समाज को सिर्फ चंदा लेने के लिए सम्मान देती आई है , जबकि भाजपा में चंदा वसूली की कोई परंपरा नहीं है।

भाजपा परंपरागत रूप से आपसी मदद के द्वारा चलती आ रही है। उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी धीरे धीरे समस्त बागडोर ही वैश्य समाज को सौंपना चाहती है लेकिन इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए हमारे वैश्य समाज को भी अपना जज्बा पैदा करना होगा।

उन्होंने आयोजित वैश्य समागम को आपसी संवाद का बेहतरीन जरिया बताते हुए कहा कि कोई भी वैश्य को एक दूसरे में कमी नहीं खोजनी चाहिए और न किसी पर टीका टिप्पणी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आईने को साफ करने से बढ़िया अपने चेहरे को साफ करने की कोशिश करनी चाहिए।क्योंकि अब कलयुग आ गया है।कलयुग में किसी देवता या पीर पैगम्बर का अवतार नही होगा। अब मानव को ही अवतारी रूप धारण करना पड़ेगा और इसके लिए आप समस्त मानव को अपना मानव जीवन परोपकारी बनाना होगा।

डॉ दिलीप जायसवाल ने वैश्य समाज को आहवान किया कि वे इंसानियत और मानवता को अपनी ताकत बनावें और जिनसे आप प्राप्ति की आशा करते हैं उन्हें पहले स्थापित कीजिए और अपनी आपसी सहमति और एकता को मजबूत बनाइए।