किशनगंज डी एम ने बहादुरगंज के एम आई एम विधायक अंजार नईमी को आश्वस्त किया कि मनरेगा से छोटी बड़ी सभी नदियों के तट पर कटाव निरोधी कार्य कराए जाएंगे

किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के एम आई एम विधायक अंजार नईमी ने 21 मई को किशनगंज के जिला पदाधिकारी  श्रीकांत शास्त्री  से मिल कर अपने विधानसभा क्षेत्र बहादुरगंज की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया तथा उसके निदान हेतु फौरी कार्यवाही करने की पुरजोर दरख्वास्त की।

किशनगंज डी एम ने बहादुरगंज के एम आई एम विधायक अंजार नईमी को आश्वस्त किया कि मनरेगा से छोटी बड़ी सभी नदियों के तट पर कटाव निरोधी कार्य कराए जाएंगे

विधायक ने डी एम श्रीकांत शास्त्री से मिल कर रखी थी बहादुरगंज की समस्याएं

सीमांचल (विशाल कुमार)

ए आई एम आई एम के बहादुरगंज विधायक मोहम्मद अंजार नईमी ने किशनगंज डी एम श्रीकांत शास्त्री के साथ विचार विमर्श करते हुए डी एम को बताया कि बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत में बाढ़ ग्रस्त इलाका होने के कारण हर साल बरसात के समय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर नदी के किनारे बसे गांव के लोगों को विशेष परेशानी होती है। कई घर कटाव के चलते हर वर्ष नदी में विलीन हो जाते हैं जबकि उसके साथ साथ उन क्षेत्रों की धनहर खेतिहर भूमि भी हरेक साल नदी में समा जाती है l 

विधायक अंजार नईमी ने डी एम किशनगंज को अवगत कराया कि उनके समक्ष पिछले कई दिनों से मोटेशन सही तरीके से न होने की शिकायत लगातार आ रही थी। ज़िला अधिकारी  के सामने उन्होंने उक्त मोटेशन से संबंधित सभी समस्याएं भी रखी। 

विधायक ने डी एम किशनगंज को अवगत कराया कि बहादुरगंज ब्लॉक एवं टेढ़ागाछ ब्लॉक में निवासी प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया काफ़ी जटिल बन चुकी है अतः उसको आसान और तेजी से बनवाने हेतु निर्देश जारी किए जाएं। 

बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी को किशनगंज ज़िला अधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि बड़ी नदियों के अतिरिक्त छोटी नदियों के तट पर भी मनरेगा के तहत काम किया जायेगा ताकि ये नदियां ज्यादा बर्बादी न कर पाएं।