रूपौली विधान सभा क्षेत्र में उपचुनाव के मतदान

बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव 2024 का मतदान छिटपुट विरोध और झड़प के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुआ। इस बार के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला, जिसमें राजद की बीमा भारती, निर्दलीय शंकर सिंह, और जदयू के कलाधर मंडल के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए। वोटिंग के दौरान विहंगम दियारा क्षेत्र में भी घुड़सवार पुलिस बलों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो सके। जिला अधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बूथों पर जाकर मतदान की निगरानी करते रहे, जिससे मतदाताओं में सुरक्षा की भावना बनी रही और चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सकी। अब सभी की नजरें 13 जुलाई को पूर्णिया कॉलेज में होने वाली मतगणना पर हैं। इसी दिन चुनावी नतीजे सामने आएंगे और पता चलेगा कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में जनता ने किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है।

रूपौली विधान सभा क्षेत्र में उपचुनाव के मतदान

सीमांचल (विशाल/पिंटू)

अर्द्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती के बीच पूर्णिया जिले के रूपौली विधान सभा क्षेत्र का उप चुनाव हल्के फुल्के झड़प की घटनाओं के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

डीएम और एसपी मतदान की प्रक्रिया के दौरान बूथों पर जा जा कर मतदान की गतिविधियों का निरीक्षण करते रहे।

जबकि दूसरी ओर रूपौली विधान सभा क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र दियारा के इलाकों में भी सशस्त्र पुलिस बलों की गश्ती घोड़े पर सवार होकर जारी रही।

घुड़सवार पुलिस दल की गश्ती रूपौली के दियारा क्षेत्र के विहंगम इलाके तक में देखी गई।

बिहार के सीमांचल के पूर्णिया जिले के रूपौली विधान सभा क्षेत्र के उप चुनाव में मतदाताओं को सुरक्षा बलों के द्वारा मतदान केंद्रों पर डराने धमकाने और उन पर खास उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करने के लिए दबाव बनाने की शिकायत न सिर्फ राजद की प्रत्याशी बीमा भारती ने किया है वल्कि निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के खेमें की ओर से भी ऐसी ही शिकायतें मतदान की प्रक्रिया के दौरान ही प्रेस मीडिया के समक्ष की गई है।

रूपौली विधान सभा क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर 10 जुलाई की सुबह से ही मतदाताओं की कतारें मतदान केंद्रों पर लगनी शुरू हो गई थी और उस दौरान सुरक्षा बलों की भारी तैनाती भी की गई थी लेकिन उसी दौरान क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिलाओं पुरूषों ने हो हंगामे के साथ आरोप लगाना शुरू किया था कि उन्हें सुरक्षा बलों के द्वारा तंग और परेशान किया जा रहा है।

उक्त खबर पर मौके पर पहुंचे प्रेस मीडिया को मतदाताओं ने उपरोक्त आशय की शिकायतों से अवगत कराया।

प्राप्त खबरों के अनुसार , रूपौली विधान सभा क्षेत्र के इस उप चुनाव के दौरान मतदान की प्रक्रिया के दौरान ही रूपौली विधान सभा क्षेत्र के गोड़ीयर स्थित बूथ संख्या 235 , 236 , 237 , 238 पर तैनात सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस बलों ने मतदाताओं को सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू के चुनाव चिन्ह तीर पर वोट देने के लिए दबाव बनाया तो मतदाताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस बलों ने मतदाताओं पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया और तब वहां पर स्थिति हंगामेदार हो गई।

खबरों के अनुसार , उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह और उनकी पूर्व जिला परिषद चेयरमैन पत्नी प्रतिमा सिंह गोडियर हटिया चौक पर नारे लगाते हुए धरना पर बैठ गए।

बताया जाता है उनके धरना पर बैठ जाने की खबर मिलते ही चुनाव पर्यवेक्षक वहां पहुंच कर उनको समझाए और वहां पर मौजूद रहे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में अदला बदली कराकर सभी को शांत किए।

बहरहाल , रूपौली विधान सभा क्षेत्र के इस उप चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की तस्वीर मतदान की आखिरी बेला तक बरकरार दिखी।

राजद की प्रत्याशी बीमा भारती , निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह और जदयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बरकरार दिखी। समय 05 बजे अपराह्न तक 51.14% मतनदान सम्पन्न हुआ है।