पूर्णिया किशनगंज अररिया सीट के राजद समर्थित विधान परिषद के प्रत्याशी सुबहान के समर्थन में तेजस्वी यादव की होगी पूर्णिया में हुंकार
राजद के समर्थन से विधान परिषद की पूर्णिया किशनगंज अररिया की सीट पर घोषित उम्मीदवार हाजी अब्दुस सुबहान का हौसला अफजाई करने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार , सीमांचल के कटिहार स्थित बीएमपी के मैदान में राजद नेता तेजस्वी यादव सोमवार14 मार्च को ही हेलीकॉप्टर से पहुंच गए
आज राजद के हाजी अब्दुस सुबहान करेंगे पूर्णिया डीएम के समक्ष नामांकन
सीमांचल/पूर्णिया(विशाल/पिन्टू/विकास)
राजद के समर्थन से विधान परिषद की पूर्णिया किशनगंज अररिया की सीट पर घोषित उम्मीदवार हाजी अब्दुस सुबहान का हौसला अफजाई करने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार , सीमांचल के कटिहार स्थित बीएमपी के मैदान में राजद नेता तेजस्वी यादव सोमवार14 मार्च को ही हेलीकॉप्टर से पहुंच गए और वह आज मंगलवार 15 मार्च को पूर्णिया में राजद समर्थित उम्मीदवार हाजी अब्दुस सुबहान के नामांकन के बाद पूर्णिया के कलाभवन में राजद समर्थक त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों की हौसला अफजाई करेंगे।

कटिहार में राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पहुंचने पर किशनगंज के लोकप्रिय युवा राजद नेता एमके रिजवी उर्फ नन्हा मुश्ताक के साथ राजद के राज्यसभा सांसद असफाक करीम , युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मण्डल , राजद के डॉ राकेश कुमार , पूर्व शिक्षा मंत्री राम प्रकाश महतो , राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफे० खालिद , दानिश रिजबी , कटिहार के राजद नेता अंशु पांडेय और किशनगंज के राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फरहान सहित कई प्रदेश और सीमांचल के राजद नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
तेजस्वी यादव आज पूर्णिया में अपनी पार्टी समर्थक विधान परिषद के उम्मीदवार हाजी सुबहान के समर्थन में निकाय जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।



