महागणपति चतुर्थी महोत्सव गुलाबबाग मेला
गुलाबबाग में आयोजित महागणपति चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर बाल गंगा भारती स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी और अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया। दोनों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह गुलाबबाग क्षेत्र के योगदान का प्रतीक है और ऐसे प्रयासों से पूर्णिया के विकास में योगदान मिलेगा। उद्घाटन के दौरान, स्कूल प्रबंधन और मेला समिति के प्रयासों की भी सराहना की गई। मेयर और अनुमंडल पदाधिकारी को स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। आईएएस पार्थ गुप्ता ने उपस्थित लोगों की उपस्थिति की सराहना करते हुए क्षेत्रीय विकास की दिशा में स्थानीय योगदान के महत्व को रेखांकित किया।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
- बाल गंगा भारती स्कूल में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन मेयर और आईएएस एसडीओ ने संयुक्त रूप से किया
- उदघाटनकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधक राजेश झा और मेला समिति के प्रयासों और बच्चों की प्रस्तुति को सराहा
पूर्णिया के गुलाबबाग में आयोजित विराट महागणपति चतुर्थी महोत्सव एवं मेला के अवसर पर गुलाबबाग स्थित बाल गंगा भारती स्कूल गुलाबबाग के प्रांगण में स्कूल के बच्चों के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी एवं पूर्णिया सदर अनुमंडल के आईएएस अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया।
उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों गणमान्य नागरिकों अभिभावकों और स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए उदघाटनकर्ता पूर्णिया नगर निगम की मेयर विभा कुमारी एवं पूर्णिया सदर अनुमंडल के आईएएस अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता ने बाल गंगा भारती स्कूल गुलाबबाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह गुलाबबाग क्षेत्र के लोगों के योगदान का प्रतिफल है।
सम्मानित उदघाटनकर्ताओं ने कहा कि इसी प्रकार के योगदान आप लोगों के द्वारा पूर्णिया के विकास को भी मिलनी चाहिए ताकि पूर्णिया में पदस्थापित जिला पदाधिकारी की समस्त विकास योजनाएं भी इतिहास रच सके।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां समय समय पर जारी रहनी चाहिए।
सम्मानित अतिथियों ने खुले हृदय से स्कूल प्रबंधन और मेला समिति के प्रयासों की सराहना की।
स्कूल प्रबंधन की ओर से इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा मेयर विभा कुमारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तो दूसरी ओर से मंच पर उपस्थित आईएएस अनुमंडल पदाधिकारी को सपत्नीक स्कूल के निदेशक प्रबंधक राजेश झा , मेयर विभा कुमारी , मेयर प्रतिनिधि जितेंद्र यादव और संबंधित वार्ड क्षेत्र के वार्ड पार्षद पप्पू पासवान के द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मौक़े पर आईएएस अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता ने कार्यक्रम को लेकर उपस्थित गणमान्य अतिथियों , अभिभावकों और स्कूल के बच्चों की बेशुमार उपस्थिति की सराहना करते हुए कहा कि इस अवसर पर उपस्थित होकर हमने भी गुलाबबाग वासियों के सामूहिक योगदान को ऐतिहासिक रूप में महसूस किया है।गुलाबबाग क्षेत्र की महत्ता की चर्चा करते हुए आईएएस अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के योगदान और सलाह मशविरे के बूते उनका भी सदैव प्रयास रहेगा कि गुलाबबाग का विकसित स्वरूप स्थापित हो और पूर्णिया का चतुर्दिक विकास हो।