आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर किस रूप में बिहार को अपनी कर्म भूमि बनाएंगे शिव दीप लांडे
आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अचानक भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। पूर्णिया रेंज के आईजी पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे व्यक्तिगत कारणों से यह कदम उठा रहे हैं। उनके इस्तीफे से कई अटकलें लगाई जा रही हैं—कुछ लोग इसे उनके राजनीति में प्रवेश का संकेत मान रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह पदस्थापन से असंतोष का नतीजा है। लांडे ने अपने फेसबुक पोस्ट में स्पष्ट किया कि वे बिहार में ही रहकर जनता की सेवा करते रहेंगे। उनके पत्र से इस्तीफे के पीछे छिपे कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है, जिसका खुलासा वे भविष्य में करेंगे।
सीमांचल (अशोक / विशाल)
आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे जिस भी क्षेत्र में पदस्थापित रहे वहां अपराध नियंत्रण के तहत विना किसी को बताये जहां तहां जिन्न की भांति विना किसी लाव लश्कर के जा धमकते और अपराधियों को दबोच लिया करते।
जहां भी पदस्थापित रहे , क्राइम कंट्रोल की दिशा में उनकी उस अदा के आम आवाम कायल रहे और उनके पदस्थापन वाले इलाके में असामाजिक तत्वों और अपराधियों के दिल धड़कते रहते कि न जाने लांडे किस तरफ से अचानक निकल कर सामने आ खड़ा हो और गर्दन दबोच ले।
कहने का तात्पर्य है कि अपने पदस्थापन वाले इलाके में जनता के बीच सदैव रहस्यमय (सस्पेंस) एक्शन के लिए चर्चित रहे आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने जनता और अपने विभाग को भी सस्पेंस में रखते हुए भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी से अचानक इस्तीफा दे दिया।
सीमांचल के पूर्णिया पुलिस रेंज के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) पद पर तैनात रहे आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने अचानक ही विश्वकर्मा पूजा के दो दिन बाद यानि 19 सितंबर को भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी से इस्तीफा देकर बिहार के पुलिस महकमा सहित आम आवाम को चौंका दिया और उन्होंने बड़ी हड़बड़ी में पूर्णिया पुलिस रेंज के कार्यालय से बाहर निकल वहां पर मौजूद प्रेस मीडिया के बीच से गुजरते हुए मात्र इतना कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी से अपना इस्तीफा दिया है और इन्हीं शब्दों के साथ वह कार पर बैठकर चलता हो गए।
इस्तीफे के कारणों की तलाश में जितनी मुंह उतनी बातें शुरू हो गई। किसी ने लांडे के बिहार की राजनीति में प्रवेश की आशंका जताई तो किसी ने बड़े पुलिस रेंज तिरहुत प्रक्षेत्र से छोटे पुलिस रेंज पूर्णिया प्रक्षेत्र में हुए अपने पदस्थापन को लेकर व्याप्त नाराजगी को इस्तीफे का कारण बताया।
लेकिन , इन सभी बातों से अलग लांडे के इस्तीफे के संदर्भ में स्वयं लांडे के द्वारा जारी किए गए पत्र से जो संभावना दिखाई दे रही है उसके अनुसार , भारतीय पुलिस सेवा से अचानक मुंह मोड़ लेने वाले आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे बिहार में ही रहेंगे और बिहार की जनता की सेवा करेंगे।
उन्होंने अपने फेस बुक पेज पर पोस्ट किया है कि विगत 18 वर्षों तक बिहार की सेवा करने के बाद उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से अपना इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि उन्होंने बिहार की सेवा करने के दौरान बिहार को स्वयं से ही नहीं वल्कि अपने पूरे परिवार से भी ऊपर माना है और सरकारी सेवा काल के दौरान उनसे कोई त्रुटि हुई हो तो वह उसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं।

उन्होंने लिखा है कि भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी से उन्होंने अपना त्यागपत्र दिया है लेकिन , बिहार में ही रहूंगा और मेरी आगे की कर्मभूमि बिहार ही रहेगी।
आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे के इस पत्र से कई तरह के मायने बाहर ताकझांक कर रहे हैं। उनके द्वारा लिखे गए पत्र से सस्पेंस थ्रिल इमोशन झांकने लगे हैं।
जिसका खुलासा आज नहीं तो कल या कुछ दिनों के बाद ही सही , उन्हीं के द्वारा होना तय है।सवाल खड़े हो रहे हैं कि पूर्णिया पुलिस प्रक्षेत्र के आरक्षी महानिरीक्षक (पुलिस आई जी) शिवदीप लांडे को इस्तीफा देने की मजबूरी क्यों उठानी पड़ी है।
लांडे के पत्रानुसार लोग बाग इंतजार में जुट गए हैं कि उनकी कर्मभूमि बिहार रहेगी तो आखिर किस रूप में रहेगी। बिहार की राजनीति के नए मोहरे के रूप में रहेगी या फिर कोई और रूप में।



