राजद विधायकों अंजार नईमी और सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने सीमांचल में मुसलमानों को दिग्भ्रमित कराने आये प्रशांत किशोर और जन सुराज से सावधान किया

राजद के विधायकों अंजार नईमी और सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने सीमांचल में प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज की गतिविधियों पर चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जन सुराज मुस्लिम समुदाय को भटका कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहा है, जैसा कि हैदराबादी सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी एमआईएम के साथ हुआ था। विधायकों ने कहा कि प्रशांत किशोर और उनकी टीम सीमांचल में हक और अधिकार की बात कर महागठबंधन से मुस्लिम समाज को विमुख कर रही है, जबकि बीजेपी और जदयू की मुस्लिम विरोधी नीतियों पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को चेतावनी दी कि वे किसी भी नेता या दल के बहकावे में न आएं और अपनी परंपरागत राजनीति और एकजुटता बनाए रखें।

राजद विधायकों अंजार नईमी और सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने सीमांचल में मुसलमानों को दिग्भ्रमित कराने आये प्रशांत किशोर और जन सुराज से सावधान किया

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

सीमांचल के बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय को राजनीतिक प्रयासों से दिग्भ्रमित कराकर अपनी पार्टी जन सुराज की ओर आकर्षित करने की कोशिश में लगे प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज को आड़े हाथ लेते हुए राजद विधायक अंजार नईमी एवं राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय को दिग्भ्रमित कराकर अपनी राजनीति की दुकानदारी चलाने की कोशिश करने वाले हैदराबादी सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी एमआईएम का जो हश्र इस सीमांचल में हुआ है वैसा ही हश्र प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज को भी इस सीमांचल में भुगतना पड़ेगा।

राजद विधायकों अंजार नईमी और सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने कहा कि सीमांचल के ग्रामीण क्षेत्रों में हक और अधिकार की बात बता कर प्रशांत किशोर और जन सुराज की टीम जनता को महागठबंधन धर्म से विमुख कराने पर तुली हुई है और अपने वक्तव्यों और भाषणों में राजद कांग्रेस को कोसती फिर रही है जबकि बीजेपी और जदयू वाले एनडीए गठबंधन की सरकारों के द्वारा की जा रही मुस्लिम समुदाय विरोधी कार्रवाइयों पर चुप्पी साधे रखी है।

राजद विधायकों ने कहा कि इस सीमांचल में जो भी पार्टियां और उसके नेतागण विचरण करने आते हैं वे पहली बार में मुस्लिम समाज के हितैषी बनकर ही सीमांचल में कदम रखते हैं और ज्यों ही एमआईएम की तरह उनके पांव सीमांचल में जमते हैं त्यों ही वे मुस्लिम समुदाय को यूज एंड थ्रो की राजनीति के तहत औकात बताना शुरू कर देते हैं।

राजद के दोनों विधायकों ने सीमांचलवासी मुस्लिम समुदाय को सावधान रहने का संदेश देते हुए कहा कि वे किसी भी नेता या राजनीतिक दल के बहकावे में आकर अपनी परंपरागत राजनीति की पटरी से बेपटरी नहीं  होंवें और अपनी ताकत व राजनीतिक एकजुटता को बरकरार रखें।