फुलवारी शरीफ में कोल्ड डे से जनजीवन ठहर सा गया
फुलवारी शरीफ में कोल्ड डे से जनजीवन ठहर सा गया
पछुआ ने बढ़ाई ठंड, 2 दिनों तक राहत नहीं
फुलवारी शरीफ (प्रवेज आलम)
देश के उत्तरी भागों से आ रही सर्द पछुआ हवा ने पटना समेत पूरे बिहार में कनकनी बढ़ा दी है। कुहासा रहने की वजह से मौसम साफ नहीं हो सका, जिस वजह से अधिकतम तापमान भी गिर गया। अधिकतम तापमान गिरने से पटना समेत कई जिलों में कोल्ड डे रहा। मंगलवार को लोग दिनभर ठिठुरते रहे। अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पटना में अभी कुछ दिन और कोल्ड डे रहेगा, जिससे कनकनी बढ़ेगी। पटना का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री लुढ़ककर 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में गिरावट होने की वजह से ही कोल्ड डे रहा।
वहीं अगर देखा जाए तो फुलवारी शरीफ में कोल्ड डे की आगोश में जनजीवन ठहर सा गया है सड़कों पर लोग काफी कम संख्या मे दिखाई दे रहे है और ठंड के कारण दुकानों में काफी कम ग्राहक देखने को मिल रहे हैं। शीतलहरी से लोग कांपते नजर आ रहे हैं। उधर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में पल पल ठंड भी बढ़ने लगी है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और मफलर लगाकर सड़कों पर नजर आये । लोग बच्चों को सर से पांव तक गर्म कपड़े पहनाकर घर में दुबकाये हुये है। चौक चैराहों पर भीड़ भाड़ आम दिनों की अपेक्षाकृत कम ही दिखाए दे रही है । दोपहर बाद हल्की सी धूप थोड़ी देर के लिए निकली लेकिन वह भी ठंड से लोगों को निजात दिलाने के लिए नाकाफी थी । शाम होते ही बाजार में ठंड का असर देखने को मिल रहा है जहाँ देर रात तक दुकाने खुली रहती थी अब ठंड के चलते सात से आठ बजते बजते दुकाने बंद होने लगती है । हर तरफ लोगों में इस बात की भी चर्चा होती रही की अगले दो दिनों में ठण्ड का असर और बढने ही वाला है और शीतलहरी बहेगी । हर तरफ लोग चौक चैराहे पर आग जलाकर ठण्ड से बचने का जुगत में लगे दिखाई दिए ।



