पूरे आन बान शान के साथ ठाकुरगंज में मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस समारोह

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में 73 वां गणतंत्र  दिवस समारोह आन बान शान के साथ कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ।

पूरे आन बान शान के साथ ठाकुरगंज में मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस समारोह

सीमांचल/ठाकुरगंज (मुर्तजा) 

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में 73 वां गणतंत्र  दिवस समारोह आन बान शान के साथ कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए   उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ।

इस दौरान बुधवार को विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों के साथ साथ शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में झंडोतोलन किया गया। 

झंडोत्तोलन कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय परिसर में नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख धनी लाल गनेष के द्वारा , बीआरसी एंव आगँन बाड़ी कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमीत कुमार के द्वारा , ठाकुरगंज थाना में थाना अध्यक्ष मोहन कुमार के द्वारा और  नगरपंचायत कार्यलय में मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी के द्वारा किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज इन्सपेक्टर कार्यालय में सुनिल पासवान , ई किसान भवन में कृषि पदाधिकारी , प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में डा एके झा , गाँधी मैदान में स्थानीय विधायक सउद असरार नदवी ने झंडा फहराया।

इस मोके पर 
स्थानीय विधायक सऊद असरार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए 73 वाँ गणतंत्र दिवस का सभी को मुबारकबाद पेश किया एवं कोविड 19 से  बचने के लिए वेक्सीन लेने एंव मास्क का उपयोग हमेशा करते रहने के लिए उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया ।
इस दौरान आम जन के साथ जनप्रतिनिधि , सरकारी कर्मी स्कूली बच्चे उपस्थित थे। 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज के गांधी मैदान में हुए कार्यक्रम में  बीडीओ  सुमित कुमार , सीओ ओम प्रकाश भगत, के अलावे , सर्किल इन्स्पेक्टर सुनील पासवान ,थानाध्यक्ष मोहन  कुमार , ठाकुरगंज नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल , ठाकुरगंज क्रिकेट कल्ब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ,शिक्षक जहांगीर आलम , हमीदुर्रहमान,  जदयु नेता निजामुद्दीन के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे थे।