रविवार को नए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समरोह का कार्यक्रम
द्रौपदी मुर्मू आजादी के बाद शीर्ष पद पर काबिज होने वाली सबसे कम उम्र की पहली राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू आजादी के बाद शीर्ष पद पर काबिज होने वाली सबसे कम उम्र की पहली राष्ट्रपति
प्रतिभा पाटिल के बाद राष्ट्रपति बनने वाली दूसरी महिला।
द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई को लेंगी 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ, ये रहा पूरा कार्यक्रम
नुजहत जहां
मुजफ्फरपुर
द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई यानी रविवार को सुबह 10:14 बजे भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी. भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को मुर्मू के शपथ समारोह का कार्यक्रम जारी कर दिया. मुर्मू ने बृहस्पतिवार को एकतरफा मुकाबले में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराते हुए भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच दिया.
निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने 10 घंटे से अधिक समय तक चली मतगणना प्रक्रिया के खत्म होने के बाद मुर्मू को विजेता घोषित किया और कहा कि उन्हें सिन्हा को मिले 3,80,177 वोट के मुकाबले 6,76,803 वोट मिले. वह आजादी के बाद पैदा होने वाली और शीर्ष पद पर काबिज होने वाली सबसे कम उम्र की पहली राष्ट्रपति होंगी. वह प्रतिभा पाटिल के बाद राष्ट्रपति बनने वाली दूसरी महिला होंगी.
सुबह 9:17 बजे: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समिति कक्ष कावेरी के लिए अपने अपार्टमेंट से निकलेंगे. सुबह 9:20 बजे तक उनके वहां पहुंचने की उम्मीद है.
सुबह 9:22 बजे: निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नॉर्थ कोर्ट पहुंचेंगी, जहां उनका राष्ट्रपति के एडीसी द्वारा स्वागत किया जाएगा और उन्हें कावेरी ले जाया जाएगा, जहां राष्ट्रपति कोविंद उनकी अगवानी करेंगे.
सुबह 9:37 बजे: राष्ट्रपति के सैन्य सचिव (एमएसपी) फोरकोर्ट पहुंचेंगे और राष्ट्रपति के अंगरक्षक से सलामी लेंगे.
सुबह 9:42 बजे: राष्ट्रपति कोविंद और निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ‘कावेरी’ से दरबार हॉल के लिए रवाना होंगे जहां एक जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस उत्तरी दिशा से राष्ट्रपति भवन के आगे के हिस्से पर बने नंदी बैल की प्रतिमा को पार करते हुए दरबार हॉल की सीढ़ियों से उतरकर फोरकोर्ट के सलामी मंच पर पहुंचेगा. राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति मंच पर पद ग्रहण करेंगे, जिसके बाद जो दाईं ओर होंगे, वो खड़े हो जाएंगे.
सुबह 9:49 बजे: राष्ट्रपति के अंगरक्षक राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सलामी देंगे. जल्द ही राष्ट्रपति की लिमोजिन सलामी मंच के पास लगेगी. मौजूदा राष्ट्रपति मंच की ओर प्रवेश द्वार से पीछे की सीट पर बैठेंगे, जबकि एडीसी और निर्वाचित राष्ट्रपति मंच से दूर प्रवेश द्वार पर पिछली सीट पर बैठे होंगे.
सुबह 9:50 बजे: राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के साथ राष्ट्रपति की लिमोसिन संसद भवन के गेट नंबर 5 के लिए रवाना होगी. 6 सिख प्रस्थान के लिए जयपुर स्तंभ के दक्षिणी भाग में पहरा देंगे. यह मार्ग राष्ट्रपति भवन का मुख्य द्वार होगा- सेंट्रल विस्टा- संसद भवन का आयरन गेट 7- बिल्डिंग गेट 10, 9, 8, 7, 6 से आगे बढ़कर संसद भवन के गेट नंबर 5 पर पहुंचेगा. तीनों रक्षा सेवाओं के कर्मी मार्ग पर हथियारों के साथ लाइन में खड़े होंगे और वीवीआईपी के गुजरने पर हथियार पेश करेंगे.
सुबह 10:03 बजे: राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति एक औपचारिक मोटरसाइकिल काफिले के साथ संसद भवन पहुंचेंगे और गेट नंबर 5 पर उतरेंगे. जहां राज्य सभा अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष और भारत के मुख्य न्यायाधीश उनका स्वागत किया जाएगा.
सुबह 10:05 बजे: राष्ट्रपति का जुलूस संसद के सेंट्रल हॉल में प्रवेश कर जाएगा.
सुबह 10:11 बजे : निर्वाचित राष्ट्रपति के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र को पढ़ने के लिए गृह सचिव राष्ट्रपति से अनुमति का अनुरोध करेंगे. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद गृह सचिव पत्र पढ़कर सुनाएंगे.
सुबह 10:14 बजे: भारत के मुख्य न्यायाधीश और निर्वाचित राष्ट्रपति अपनी-अपनी कुर्सियों से उठेंगे. सीजेआई निर्वाचित राष्ट्रपति को पद की शपथ-पत्र सौंपेंगे.
सुबह 10:14 बजे: द्रौपदी मुर्मू को भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलाई जाएगी, जिसके बाद वह कोविंद के साथ सीट का आदान-प्रदान करेंगी.
सुबह 10:18 बजे: राष्ट्रपति के सचिव शपथ रजिस्टर को नए राष्ट्रपति के सामने रखेंगे जो इस पर हस्ताक्षर करेंगे.
सुबह 10:18 बजे: राष्ट्रपति की अनुमति के बाद गृह सचिव घोषणा करेंगे.
सुबह 10:23 बजे: नई राष्ट्रपति अपना संबोधन देंगी.
सुबह 10:35 बजे: फिर आखिर में राष्ट्रपति समारोह को समाप्त करने के गृह सचिव के अनुरोध पर सहमति देंगी.