मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मरीज से महिला गार्ड व ममता द्वारा पैसा उगाही

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मरीज से महिला गार्ड व ममता द्वारा पैसा उगाही का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जब मरीज के परिजन को पता चला कि यहां पर कोई फीस नहीं लगता तो हंगामा शुरू कर दिया।

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मरीज से महिला गार्ड व ममता द्वारा पैसा उगाही

आशा बन, सदर अस्पताल मे तैनात महिला सुरक्षा गार्ड ने मरीज से की पैसो कि उगाही, 

मुजफ्फरपुर,

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में तैनात महिला गार्ड व ममता आने वाले मरीजों से पैसा ठग रही हैं। शनिवार को मरीज सायरा फातिमा से महिला सुरक्षा गार्ड ने चिकित्सक को दिखाने के नाम पर पांच सौ की राशि ठग ली। जब परिजन को पता चला कि यहां पर कोई फीस नहीं लगता तो हंगामा शुरू किया।

मामले की जानकारी सिविल सर्जन डा. यूसी शर्मा तक पहुंची। उसके बाद पूरा स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। सुरक्षा गार्ड के प्रभारी पीएन सिंह पहुंचे। उसके बाद छानबीन के बाद महिला सुरक्षा गार्ड से पांच सौ रूपये मरिज को वापस कराई गई। महिला मरीज ने आरोप लगाया कि यहां पर पैथोलॉजी जांच फ्री मे होता है फिर भी एक ममता ने पैथोलॉजी जाँच बाहर से करवाने को बोली जिसके कारण गरीब को बिना मतलब का सात सौ लग गए।

मरीज के परिजन ने कहा कि जो जांच यहां पर निशुल्क है, उसको भी बाहर से जाकर कराने की सलाह देती है। मरीज ने जो पर्ची दिखाई, उसके ऊपर एक निजी जांच केन्द्र नाम लिखा गया है। मरीज को रेफर करने वाले चिकित्सक के नाम की जगह पर डा. एसएच लिखा गया है।

सिविल सर्जन डा. यूसी शर्मा ने बताया कि वह ममता की पहचान कर उसके ऊपर सख्त एक्शन लेंगे। एेसे महीला सुरक्षा गार्ड पर सख्त कार्रवाई की जाए जो मरीजो को मदद करने के बजाए पैसा की उगाही तथा ग़लत रास्ता दिखाते हो। सदर अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी संचालक अगर यहां पर किसी भी महिला सुरक्षा गार्ड को भेजे  तो  तो सबसे पहले उसके आचरण की जांच करे फिर भेजें। ताकि अस्पताल व एजेंसी एेसे कर्मियों की वजह से बदनाम न हो।