होशियार सिमांचल : खतरनाक नैरोबी मक्खी से रहे सावधान

सीमांचल में बंगाल की राह खतरनाक नैरोबी मक्खी के प्रवेश की संभावना को लेकर किशनगंज के एस पी सहित पूर्णिया किशनगंज के स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी किया, पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ एस के वर्मा ने कहा कि सावधानी यही करना है कि यह मक्खी जहां पर बैठे वहां पर मसलें नहीं

होशियार सिमांचल : खतरनाक नैरोबी मक्खी से रहे सावधान

हो सकता है लाईलाज घाव और जा सकती है आंखों की रोशनी

सीमांचल/पूर्णिया/किशनगंज(विशाल/पिंटू/विकास)

बिहार के सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल के किशनगंज एस पी एनामुल हक मेगनू ने बायरलेस सन्देश जारी कर गत 8 जुलाई से ही अलर्ट कर रखा है कि बंगाल के रास्ते खतरनाक नैरोबी मक्खी का प्रकोप हो सकता है तो दूसरी ओर गत 9 जुलाई से विभिन्न क्षेत्रों के स्वास्थ्य विभाग ने अपने विभागीय तंत्रों और सुधि जनता को नैरोबी मक्खी के संभावित प्रकोप से बचने की सलाह देते हुए लोगों को इससे अलर्ट किया है। 

इस क्रम में पूर्णिया और किशनगंज के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट पत्र में बताया गया है कि नैरोबी नामक एक घातक मक्खी के बंगाल के रास्ते से इस सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल में प्रवेश करने की संभावना है जिसके किसी भी व्यक्ति के शरीर के किसी भी अंग पर बैठने से शरीर में खुजलाहट और जलन पैदा करती है और ऐसा लाईलाज घाव उत्पन्न कर देती है जो जानलेवा हो सकता है।

स्वास्थ्य विभाग ने मनुष्य के आंखों के लिए इस नैरोबी मक्खी को घातक बताते हुए कहा है कि यह मक्खी अगर आंख पर बैठ जाए तो उसे वहां पर मसलना नहीं है अन्यथा मसलने से आंखों की रोशनी चली जा सकती है।

इस बाबत पूछे जाने पर पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ एस के वर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि उनके स्वास्थ्य महकमें की ओर से इस सम्बन्ध में बचाव के उपायों के लिए सरकारी विभागीय अधिकारियों के साथ साथ अनुभवी जनता और प्रेस मीडिया के महकमें से सुझावों की मांग भी की गई है और बहुत जल्द वह स्वयं भी विभागीय स्तर पर इस नैरोबी मक्खी के दुष्प्रभाव और बचाव के उपाय से सम्बद्ध पोस्टर पर्चा जारी करने वाले हैं।