निवर्तमान पूर्णिया एसपी दयाशंकर के निलंबन के साथ ही पूर्णिया के नये एस पी के रूप में पदस्थापित किए गए आई पी एस अफसर आमिर जावेद

एस पी आमिर जावेद के आगमन और कार्यभार ग्रहण करने के इंतजार में पलकें बिछाई पूर्णिया की जनता में भरोसा उत्पन्न हुआ है कि वह पूर्णिया जिले में बेखौफ हुए अपराधियों पर लगाम लगाने वाले त्वरित कार्रवाई की शुरूआत करेंगे।

निवर्तमान पूर्णिया एसपी दयाशंकर के निलंबन के साथ ही पूर्णिया के नये एस पी के रूप में पदस्थापित किए गए आई पी एस अफसर आमिर जावेद

राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

उधेड़बुन की स्थिति से उबड़ा पूर्णिया और पूर्णिया का पुलिस महकमा

सीमांचल/पूर्णिया (विशाल/पिंटू/विकास) 

पूर्णिया के निवर्तमान एस पी दयाशंकर के विरूद्ध करप्शन को लेकर हुई कार्रवाई की शुरूआत से लेकर की गई निलंबन की कार्रवाई तक की एक लंबी अवधि के बीच पूर्णिया के पुलिस महकमें में जो उधेड़बुन की स्थिति बनी हुई थी उसका पटाक्षेप मंगलवार की देर शाम में उस समय हो गया जब राज्य सरकार की ओर से पूर्णिया के नये एस पी के रूप में 2012 बैच के आई पी एस अफसर आमिर जावेद के पदस्थापन का आदेश दे दिया गया।


जमालपुर रेल एस पी के पद पर आसीन रहे आमिर जावेद को पूर्णिया के एस पी के पद पर तैनात किए जाने से राज्य सरकार  की सेक्युलर नीति का एहसास पूर्णिया जिले की जनता को महसूस हुआ है।